Shilpa Shuts Media Questions: "क्या में राज कुंद्रा हूँ" बोलकर शिल्पा शेट्टी ने रिपोर्टर्स का मुँह बंद किया

author-image
Swati Bundela
New Update

Shilpa Shuts Media Questions - शिल्पा शेट्टी हाल में ही एक इवेंट में गई थीं जहाँ इनसे राज कुंद्रा के बारे में रिपोर्टर्स ने सवाल पूंछे। इन सवालों का शिल्पा ने करारा जवाब दिया और कहा कि क्या में आएको राज कुंद्रा लगती हूँ? क्या में उनके जैसे दिखती हूँ? राज कुंद्रा का हाल में ही पोर्न केस में नाम आया था जिसके लिए यह पूरे 2 महीने तक पुलिस कस्टडी में भी रहे थे।

Advertisment

शिल्पा का कहना है कि अगर आप सेलिब्रिटी हैं तो कभी भी न कुछ कम्प्लेन करनी चाहिए न कुछ एक्सप्लेन। इनका कहना है कि इनकी लाइफ की फिलॉसोफी हमेशा से यहीं रही है। शिल्पा इस केस को लेकर बहुत स्ट्रांग रही हैं और हमेशा मोटिवेशनल और इन्स्पिरिंग कोट्स शेयर करती रहती हैं।

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी को लेकर क्या कहा है?

बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के पोर्न केस में कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है जिसमे से शर्लिन चोपड़ा भी एक है। अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा शुरू से ही शिल्पा शेट्टी के पति के खिलाफ कई आरोप लगती आ रही रही है। लेकिन अब शर्लिन ने राज कुंद्रा को लेकर नहीं बल्कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। चोपड़ा ने शिल्पा को रील लाइफ की दुनिया से निकलकर हकीकत में जीने की सलाह दी है।

शर्लिन ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमे वह शिल्पा का नाम लिए बिना उन्हें ताने मरती हुई नज़र आ रही है। वह वीडियो में कहती हुई नज़र आ रही है ‘मंच पर बैठकर साष्टांग प्रणाम करना, रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बात करना बहुत आसान होता है। आप जमीन पर उतर‍िए, पीड़‍ित मह‍िलाओं, बच्चों के लिए कुछ कीज‍िए, अपने बंगले से बाहर निकलकर, पोर्न की दुनिया से बाहर निकलकर कुछ कीज‍िए। “

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया है?

Advertisment

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। हाल ही में शिल्पा के बिज़नेसमैन पति राज कुंद्रा जेल से रिहा हो के घर वापस आए है। आपको बता दे कि राज कुंद्रा अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पिछले दो महीने से जेल में बंद थे। पति के वापस घर आने से अभिनेत्री बेहद खुश है उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के अब सबकुछ धीरे-धीरे नॉर्मल होने की ओर संकेत नेत्री बेहद खुश है उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के अब सबकुछ धीरे-धीरे नॉर्मल होने की ओर संकेत दिए है।




न्यूज़ एंटरटेनमेंट