Gehna Vasisth Case: गहना वशिष्ठ ने नए एक्टर्स को पोर्न फिल्म में जाने के लिए फोर्स किया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Gehna Vasisth Case: गहना वशिष्ठ ने नए एक्टर्स को पोर्न फिल्म में जाने के लिए फोर्स किया


गहना के खिलाफ 500 पेज की चार्ज शीट फाइल की गयी है। इनके साथ साथ कई प्रोडूसर्स जैसे कि अभिजीत बॉमब्ले, बाबूराव प्रहलाद, प्रिंस कुमार और अरविंद कुमार के भी नाम सामने आए हैं और केस फाइल किए गए हैं। इस केस को लेकर मुंबई पुलिस कई केस फाइल कर चुकी है। शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा भी अभी बैल पर ही बाहर है और इससे पहले यह 2 महीने तक के लिए पुलिस की कस्टडी में थे और इनके ऊपर सीरियस केस चल रहा था।
Advertisment

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस काफी लम्बे समय से चला आ रहा है और ऐसे में कोई भी छोटी सी अपडेट भी एक बड़ी न्यूज़ बन जाती है। गहना वशिष्ठ जो कि राज कुंद्रा केस से जुडी हुई थीं और हमेशा से राज कुंद्रा की साइड लेते हुए आयी हैं। शर्लिन ने कुछ समय पहले शिल्पा को लेकर कमेंट किया था। गहना वशिष्ठ का कहना है कि शर्लिन यह सब न्यूज़ में बने रहने के लिए कर रही हैं और उन्हें तो राज कुंद्रा कि पूजा करना चाहिए।

शर्लिन ने कुछ समय पहले शिल्पा को लेकर कमेंट किया था।
Advertisment
गहना वशिष्ठ का कहना है कि शर्लिन यह सब न्यूज़ में बने रहने के लिए कर रही हैं और उन्हें तो राज कुंद्रा कि पूजा करना चाहिए। शर्लिन ने राज कुंद्रा को लेकर नहीं बल्कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। चोपड़ा ने शिल्पा को रील लाइफ की दुनिया से निकलकर हकीकत में जीने की सलाह दी है।

शर्लिन ने ट्विटर पर अभिनेत्री को दो टूक काफी तीखी तीखी बाते सुनाई है। उन्होंने लिखा ‘आप टीवी पर साष्टांग दंडवत प्रणाम करती हैं, उन कलाकारों को जिनकी कला से आप प्रभाव‍ित होती हैं…कृपया, रील लाइफ से बाहर निकलकर रियल दुनिया में जाकर पीड़‍ित मह‍िलाओं को थोड़ी बहुत सहानुभूति दिखाएं। यकीन मान‍िए सारी दुनिया आप को साष्टांग दंडवत प्रणाम करेगी।’
न्यूज़