New Update
बिपिन रावत की बिटियों ने किया अंतिम संस्कार
बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी हो चुकी है और वह मुंबई में रहती है। जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत दिल्ली में रहती है, और कोर्ट डॉकेट में वकालत करती है। बिपिन रावत के देहांत के बाद इन्हें दिल्ली के बरार स्क्वायर क्रेमाटोरियम में रखा गया था जहाँ सभी ने इनको अंतिम विधा दी। इससे पहले इन्हें दिल्ली में इनके घर भी ले जाया गया था और यह कल दिन के 3 बजे तक वहीँ थे।
बिपिन रावत की बेटियों ने हमें क्या सिखाया?
जनरल बिपिन रावत और इनकी बीवी मधुलिका का अंतिम संस्कार इनकी बेटियों ने किया और हमें सिखाया कि सिर्फ आर्मी में जाने वाले लोग ही मजबूत नहीं होते बल्कि उनका पूरा परिवार बहुत मजबूत होता है। जब इनकी बेटी कृतिका रावत और तारिणी रावत ने इनका अंतिम संस्कार किया तब इनको 21 तोपों की सलामी भी दी गयी।
अंतिम संस्कार के बाद इनकी राख को हरिद्वार में बहाने के लिए और बची हुई रीति रिवाज करने के लिए ले जाया जाएगा। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया और लिखा “यह एक सच्चे देश प्रेमी थे, इनका आर्मी को और सेक्योरिटी मोडर्नाइज़ करने में हाँथ रहा है। जिस तरीके से यह अपनी स्ट्रेटेजी और नजरिया बताते थे वो काबिले तारीफ था। इनके जाने से मुझे बेहद दुःख हुआ है। ॐ शांति “।
कैसे और कब हुआ इंडियन आर्मी का चॉपर क्रैश?
इंडियम आर्मी का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है। इस चॉपर में 14 लोग मौजूद थे और यह Mi-17V5 चॉपर था। यह तमिलनाडु के कुर्नूर एरिया में क्रैश हुआ है। जिस जगह यह क्रैश हुआ उस जगह के फोटोज के हिसाब से सिर्फ जंगल का कचरा और धुआँ दिख रहा था। जनरल रावत की मौत हो गयी थी अस्पताल में इलाज के दौरान।
यह क्रैश दिन में 12 बजे के करीब हुआ था और सुबह सुलुर के आर्मी बेस से निकला था और वेलिंगटन के डिफेन्स सर्विसेज कॉलेज जा रहा था। जब यह क्रैश हुआ तब आस पास के लोगों ने इसके बारे में डिफेन्स अधिकारी को बता दिया था जिसके बाद इसके बारे में सबको मालूम हुआ। यह चॉपर 10 मिनट के अंदर ही लैंड करने वाला था जब यह घटना हुई।