Ghaziabad Rape Case: गाज़ियाबाद में ट्यूशन टीचर के 12 साल के बेटे ने 5 साल की बच्ची का रेप किया

author-image
Swati Bundela
New Update








Ghaziabad Rape Case - यह मामला 26 अक्टूबर का है और उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद का है। मामले कुछ ऐसा है कि एक ट्यूशन टीचर के बेटे ने जो कि सिर्फ 12 साल का था एक 5 साल कि बच्ची का रेप किया है। इस लड़के को 27 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था और अभी यह ऑब्जरवेशन होम में भेज दिया गया है।

रेप करने वाले का और बच्ची का क्या कनेक्शन था? Ghaziabad Rape Case

Advertisment

ट्यूशन टीचर का बेटा और यह लड़की एक ही बिल्डिंग में रहते थे और इसने बच्ची को सेक्सुअली असाल्ट किया और इसके बाद लड़की के घर वालों ने इसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी जिसके बाद इसको पकड़ा गया है।

इस केस में जांच कर रहे पुलिस अफसर का कहना है कि बच्ची UKG क्लास में है और यह अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी। रेप करने वाले बच्चे का घर इनके पड़ोस में ही था और यह उसकी माँ से ट्यूशन पढ़ा करते थे।

बच्ची के रेप के बारे में घर पर कैसे पता लगा?

जिस दिन इस महिला के 12 साल के बेटे ने इस बच्ची का रेप किया था उस दिन बच्चीं ने घर जाकर कहा कि उसे थोड़ा ठीक नहीं लग रहा है और उसके बाद उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाने के लिए लेकर गए और जब जाकर यह पूरा मामला सामने आया था। बच्ची को MMG हॉस्पिटल ले जाया गया था।

Advertisment

डॉक्टर के जाँच के बाद ऐसा लगा कि बच्ची के साथ सेक्सुअल असाल्ट हुआ है। इसे बाद जब लड़की के माँ पापा ने उससे पूंछा तो उसने सब बताया कि उसके साथ क्या क्या हुआ है जिसके बाद ही इन्होंने जाकर कम्प्लेन लिखवाई थी।

लड़की के पेरेंट्स का कहना है कि गुन्हेगार के घर वाले लड़की को उनकी जान पहचान के डॉक्टर को दिखाने के लिए फ़ोर्स कर रहे थे और जब वो नहीं गए तो उनको धमकी भी दे रहे थे।

एरिया के SHO ने कहा है कि इस केस में फ़िलहाल गाज़ियाबाद के विजयनगर एरिया में कम्प्लेन फाइल कर दी गयी है और यह मामला चिल्ड्रन वेलफेयर कमिटी तक भी पंहुचा दिया गया है।

न्यूज़