Bihar Case: लड़की की रिलेशनशिप के बारे में जानने के बाद फैमिली ने लड़की और बॉयफ्रेंड को मारा

author-image
Swati Bundela
New Update
जमुई डिस्ट्रिक्ट का है। लड़की के परिवार वालों ने बुरी तरीके से मारा है और वो दोनों की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली।
Advertisment

फैमिली ने लड़की और बॉयफ्रेंड को मारा


लड़की और उसका लवर दोनों एक ही कास्ट और कम्युनिटी के थे फिर भी उनके परिवार वालों को मजूर नहीं था। लड़की और लड़का एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और
Advertisment
शादी भी करने वाले थे। लड़की अपने घर पर शक्कर लेने के बहाने झूट बोलकर चुपके से मंदिर में शादी करने के लिए गयी थी। जब यह दोनों मंदिर में पहुंचे तो किसी पहचान वाले ने लड़की के घर पर बता दिया । यह सुनने के बाद उसके परिवार वाले गुस्से में मंदिर पहुंचे। लड़की के तीन भाई थे इन्होंने ही माहौल गरम होने के कारण से इन्हें मौत के घाट उतार दिया ।

पुलिस ने केस को लेकर क्या कहा?

Advertisment

पुलिस ने कहा कि जब लड़की के घर वाले मंदिर पहुंचे तो सिन्दूर के निशान को देख कर लड़की और उसके घर वाले अचानक से बहुत गुस्से में आ गए थे। यह फिर गुस्से में उन्हें खेतों में ले गए जहाँ इन्होंने उन्हें जान से मार डाला और उसके बाद पेड़ पर लटका दिया। अभी सिर्फ लड़की के पिता को गिरफ्तार किया गया है और बाकि के लोग वहां से भाग गए हैं और पुलिस उनके पीछे लगी है।

Condition of Bihar

Advertisment

बिहार में इस तरीके के मामले आना आम बात हो गयी है। मार काट और रेप के केस आजकल इस एरिया से बहुत आ रहे हैं। बिहार के चंपारण में 7 साल की लड़की की लाश मिली । घटना के वक़्त जो पुलिस कर्मी वहां पंहुचा उसका कहना है कि यह रेप का मामला लगता है। उस वक़्त वहां पर लोकल पुलिस अखिलेश कुमार मिश्रा मौजूद थे।
न्यूज़