/hindi/media/post_banners/p8BSxSHCKpBhZQReoOHH.jpg)
यह केस बिहार का है जहां जब एक परिवार को उनकी लड़की के अफेयर के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने लड़की को और उसके बॉयफ्रैंड दोनों को मौत के घात उतार दिया। यह मामला बिहार के जमुई डिस्ट्रिक्ट का है। लड़की के परिवार वालों ने बुरी तरीके से मारा है और वो दोनों की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली।
लड़की और उसका लवर दोनों एक ही कास्ट और कम्युनिटी के थे फिर भी उनके परिवार वालों को मजूर नहीं था। लड़की और लड़का एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी भी करने वाले थे। लड़की अपने घर पर शक्कर लेने के बहाने झूट बोलकर चुपके से मंदिर में शादी करने के लिए गयी थी। जब यह दोनों मंदिर में पहुंचे तो किसी पहचान वाले ने लड़की के घर पर बता दिया । यह सुनने के बाद उसके परिवार वाले गुस्से में मंदिर पहुंचे। लड़की के तीन भाई थे इन्होंने ही माहौल गरम होने के कारण से इन्हें मौत के घाट उतार दिया ।
पुलिस ने कहा कि जब लड़की के घर वाले मंदिर पहुंचे तो सिन्दूर के निशान को देख कर लड़की और उसके घर वाले अचानक से बहुत गुस्से में आ गए थे। यह फिर गुस्से में उन्हें खेतों में ले गए जहाँ इन्होंने उन्हें जान से मार डाला और उसके बाद पेड़ पर लटका दिया। अभी सिर्फ लड़की के पिता को गिरफ्तार किया गया है और बाकि के लोग वहां से भाग गए हैं और पुलिस उनके पीछे लगी है।
बिहार में इस तरीके के मामले आना आम बात हो गयी है। मार काट और रेप के केस आजकल इस एरिया से बहुत आ रहे हैं। बिहार के चंपारण में 7 साल की लड़की की लाश मिली । घटना के वक़्त जो पुलिस कर्मी वहां पंहुचा उसका कहना है कि यह रेप का मामला लगता है। उस वक़्त वहां पर लोकल पुलिस अखिलेश कुमार मिश्रा मौजूद थे।
फैमिली ने लड़की और बॉयफ्रेंड को मारा
लड़की और उसका लवर दोनों एक ही कास्ट और कम्युनिटी के थे फिर भी उनके परिवार वालों को मजूर नहीं था। लड़की और लड़का एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी भी करने वाले थे। लड़की अपने घर पर शक्कर लेने के बहाने झूट बोलकर चुपके से मंदिर में शादी करने के लिए गयी थी। जब यह दोनों मंदिर में पहुंचे तो किसी पहचान वाले ने लड़की के घर पर बता दिया । यह सुनने के बाद उसके परिवार वाले गुस्से में मंदिर पहुंचे। लड़की के तीन भाई थे इन्होंने ही माहौल गरम होने के कारण से इन्हें मौत के घाट उतार दिया ।
पुलिस ने केस को लेकर क्या कहा?
पुलिस ने कहा कि जब लड़की के घर वाले मंदिर पहुंचे तो सिन्दूर के निशान को देख कर लड़की और उसके घर वाले अचानक से बहुत गुस्से में आ गए थे। यह फिर गुस्से में उन्हें खेतों में ले गए जहाँ इन्होंने उन्हें जान से मार डाला और उसके बाद पेड़ पर लटका दिया। अभी सिर्फ लड़की के पिता को गिरफ्तार किया गया है और बाकि के लोग वहां से भाग गए हैं और पुलिस उनके पीछे लगी है।
Condition of Bihar
बिहार में इस तरीके के मामले आना आम बात हो गयी है। मार काट और रेप के केस आजकल इस एरिया से बहुत आ रहे हैं। बिहार के चंपारण में 7 साल की लड़की की लाश मिली । घटना के वक़्त जो पुलिस कर्मी वहां पंहुचा उसका कहना है कि यह रेप का मामला लगता है। उस वक़्त वहां पर लोकल पुलिस अखिलेश कुमार मिश्रा मौजूद थे।