Advertisment

Girls May Return School Soon: तालिबान स्पोक्सपर्सन ने कहा लडकियां जल्द ही स्कूल वापस जाएँगी

author-image
Swati Bundela
New Update

Girls May Return School Soon - जब से तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया है लड़कियों को स्कूल जाने की परमिशन नहीं दी जा रही है। तालिबान के स्पोक्सपर्सन का नाम जबीहुल्लाह मुजाहिद है और इनका कहना है कि यह अभी तैयारियां कर रहे हैं और जैसे सब कुछ फाइनल होगा वैसे ही लड़कियों को स्कूल जाने की परमिशन दे दी जाएगी।

Advertisment

Women's Education Under Taliban 

इस से पहले लड़कियों का कॉलेज जाना भी बंद कर दिया गया था लेकिन उसके बाद इनके परदे में रखने के बाद और लड़के और लड़की के बीच पर्दा लगाने के बाद इनको अल्लॉव कर दिया गया था। तालिबान का कहना है कि महिलाएं किसी भी तरीके से किसी पुरुष के संपर्क में नहीं आनी चाहिए। इनको बुरखा हर वक़्त पहनना जरुरी है और कॉलेज में या तो सिर्फ महिला टीचर्स होंगी या फिर बूढ़े और अच्छे करैक्टर के पुरुष होंगे।

Taliban Power In Afghanistan 

Advertisment

तालिबान द्वारा लगाए गए क्लास के बीच के परदे की फोटो सभी जगह वायरल हो रही थी। यह 20 साल बाद अफ़ग़ानिस्तान में पावर में वापस आए हैं और तबसे इन्होंने कब्ज़ा किया है यह वहां पर अपने मर्जी से काम कर रहे हैं। न यह किसी से डरते हैं और न ही कोई कंट्री इनके ऊपर किसी भी तरीके का दबाव बना रही है।

जब अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने कब्ज़ा किया था हर जगह हालत ख़राब हो गयी थी। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी चार गाड़ी और एक हेलीकाप्टर में पैसा भर कर देश छोड़कर भाग गए थे। यह न्यूज़ रूस के आरआईए न्यूज़ एजेंसी ने सभी को दी थी। इंडिया से इंडियन लोगों को सेफ्टी से लाने के लिए स्पेशल एयर फाॅर्स फ्लाइट भेजी गयी थी। लोगों को जैसे ले तैसे कर के बचाया जा रहा था और इस फ्लाइट से काबुल के सभी स्टाफ मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया था।

फोटो में 600 से भी ज्यादा लोग एक ही प्लेन में बैठे हुए थे और देश से बाहर निकल रहे थे। इसके अलावा वहां के एयरपोर्ट के फोटोज़ भी खूब शेयर किये गए और वायरल हुईं जिस में लोग भाग भाग कर प्लेन के ऊपर चढ़ रहे थे। सभी लोग महिलाएं और बच्चे और परिवार अपना सब सामान छोड़ कर जा रहे थे।

Advertisment

 



Advertisment

न्यूज़
Advertisment