Advertisment

Grammy Awards Cancelled: ओमिक्रोन के चलते 2022 ग्रैमी अवार्ड्स हुआ कैंसिल

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Grammy Awards Cancelled: 64th ग्रैमी अवार्ड्स शो 31 जनवरी को रखने का तय किया गया था। लेकिन कोरोना के चलते इस इवेंट के ऑर्गनाइज़र ने इसको पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। अचानक से कोरोना के बढ़ते मामले और तीसरी लहर के कारन यह फैसला लिया गया है।

कब होगा 2022 ग्रैमी अवार्ड्स?

यह शो के नामांकन यानि नॉमिनेशन पिछली साल 23 नवंबर को बता दिए गए थे। 5 जनवरी 2022 को बताया गया था कि यह ग्रैंड म्यूजिक शो ग्रैमी अवार्ड्स लॉस एंजलस में होगा। यह शो कब तक के लिए पोस्टपोन किया गया है नहीं बताया गया है और जब तक अगला नोटिस नहीं आता जब तक के लिए यह पोस्टपोन कर दिया गया है।

Advertisment

2022 ग्रैमी अवार्ड्स किन कारण की वजह से हुआ कैंसिल?

द रिकॉर्डिंग अकादमी और CBS ने मिलकर एक नोटिस जारी किया जिस में लिखा था कि सावधानी से सब कुछ देखने के बाद और सिटी और स्टेट को परखने के बाद यह शो पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया है। हमने अपने सिटी और स्टेट के अधिकारी, हेल्थ और सेफ्टी एक्सपर्ट से बात करने के बाद यह फैसला लिया है। हमारी ऑडियंस, म्यूजिक कम्युनिटी और सभी वर्कर्स की सेफ्टी से जरुरी और कुछ नहीं है। पिछले साल भी ग्रैमी इसी तरह कैंसिल हुआ था और जनवरी से मार्च में हो पाया था।

इंडिया में आज ओमिक्रोन के मामले 2600 के पार हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना के मामले पिछले 24 घण्टे में 90928 निकले हैं। पिछले 24 घंटों में इंडिया में 325 मौते हुई हैं। ओमिक्रोन के कारण मामले अचानक से बड़े हैं और इंडिया तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है।  मुंबई और दिल्ली से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और ज्यादातर स्टेट्स में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण से नाईट कर्फ्यू फिर से चालू हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में वीकेंड पर लॉकडाउन भी शुरू कर दिया गया है। 

Advertisment

साइंटिस्ट को फ्रांस के मार्सेल्स के पास एक नया वैरिएंट मिला है। यह पहली बार 10 दिसंबर को मिला था लेकिन तब इसका नाम नहीं रखा था और इस पर इन्वेस्टीगेशन चल रही थी। इसका नाम अभी IHU रखा है और इसके 12 केसेस फ्रांस में निकल चुके हैं।

 



न्यूज़
Advertisment