Advertisment

Groom Beats Bride: शादी में दूल्हे ने पिता की मौत के बाद दुल्हन और उसकी माँ को पीटा

author-image
Swati Bundela
New Update

शादी के दिन डीजे, गानों का शोर में जहा किसी को मज़ा आता है तो किसी को परेशानी होती है पर यह किसी की मौत का कारण भी बन सकती है, यह बात काफी डरावनी है, ऐसा ही कुछ ओडिशा के मलकानगिरी में हो रही शादी में हुआ। सिर्फ इतना ही नहीं यह शादी एक ट्रेजेडी बनाकर रह गयी जब दूल्हे के पिता की मौत के बाद दूल्हे ने शादी करने पर जोर दिया। आईए जानते है पूरी डिटेल्स-

Advertisment

पूरा मामला क्या है?

दिल्ली में काम करने वाले अंकित रोइला की लठियागुड़ा इलाके में रहने वाली, मलकानगिरी की एक लड़की से फेसबुक पर पहले दोस्ती हुई फिर दोनों को प्यार हो गया। दोनों के परिजनों ने उनकी शादी के लिए हाँ कर दी और  बुधवार 20 अप्रैल को को शादी तय हो गई । दूल्हा अपने पिता महेंद्र और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मलकानगिरी पहुँच गए और वहाँ एक होटल में ठहरे हुए थे। 

बुधवार की शाम जब दूल्हा और उसके परिवार बहुत धूमधाम और लाउड म्यूजिक के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहे थे तभी दूल्हे के पिता महेंद्र ने डीजे की तेज आवाज व बीमारी की शिकायत की और साथ ही में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अननेचुरल मौत होने की वजह से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया और उसके बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया।

Advertisment

दूसरी ट्रेजेडी क्या हुई ?

दूल्हे की पिता की मौत के बाद शादी रद्द होना जाहिर से बात थी पर अंकित(दूल्हा) अपने पिता के शव के साथ होटल लौटा और उनका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।  उसने दुल्हन को उसके साथ दिल्ली लेकर जाने की मांग की,  जहां वह बाद में वह उससे शादी करना चाहता था। पर दुल्हन के परिवार ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया गया तो दूल्हे ने तो दुल्हन और उसकी मां की पिटाई कर दी। पुलिस ने अंकित और उसके परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

न्यूज़
Advertisment