Advertisment

Harnaaz Sandhu Celiac Disease: मिस यूनिवर्स को है Celiac बीमारी, इसके कारण बढ़ा अचानक वजन

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Harnaaz Sandhu Celiac Disease: मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू का जब से इंडिया वापस आयी हैं उनका अचानक से वजन बढ़ गया है। इसको लेकर इन्हें जब भी कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं इन्हें ट्रोल किया जाता है और इनके वजन को लेकर टारगेट किया जाता है। मिस इंडिया ने हाल में ही सबको बताया कि इनको Celiac नाम की बीमारी है और इसी कारण से इनका वजन बढ़ रहा है।

Celiac बीमारी क्या होती है?

Celiac बीमारी में इंसान ग्लूटेन को हज़म नहीं कर पाता है। इसके कारण से अचानक से इंसान का वजन कभी बढ़ जाता है तो कभी घट जाता है। हाल में ही चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस हुई थी जिस दौरान हरनाज़ ने सभी को अपनी इस बीमारी के बारे में बताया कि उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है। हरनाज़ की बॉडी ग्लूटेन को डाइजेस्ट नहीं कर पाती है और उसको खाने से इनकी छोटी आतों का नुकसान पहुँचता है।

Advertisment

इस बीमारी का असर हरनाज़ ने अपने काम पर बिलकुल भी नहीं पढ़ने दिया है। जब उन्हें जरुरत से ज्यादा वजन को लेकर ट्रोल किया गया तब उन्होंने इस सच को सबके सामने रखने का फैसला लिया।



मिस यूनिवर्स हरनाज़ ने हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर क्या कहा?

Advertisment

संधू की एक छोटी सी क्लिप उसी मार्च 17 के इवेंट से वायरल हो रही है। एक जर्नलिस्ट ने जब हिजाब को लेकर सवाल पूंछा तब इवेंट के ऑर्गेनाइज़र ने कहा यह इवेंट संधू की जर्नी और सक्सेस से जुड़े सवालों के लिए है।

हरनाज़ वायरल वीडियो में कहती नज़र आ रही हैं (हिंदी में ट्रांसलेट किया गया) “सच में मुझे पता नहीं क्यों हमेशा लड़कियों को टारगेट किया जाता है, अभी बी आप मुझे टारगेट कर रहे हैं और ऐसे ही हिजाब कंट्रोवर्सी में भी लड़कियों को टारगेट किया गया है। उनको उनके हिसाब से रहने दो और अपनी मंजिल पर पहुंचने दो, यह उनके पनकलः हैं उनको काटो मत, और काटने हैं तो अपने काटो”।



न्यूज़
Advertisment