New Update
/hindi/media/post_banners/kZByrBoeWopz1PjT9Rll.png)
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में मौजूद गेस्ट के लिए गाइडलाइन्स -
सबसे पहला जो इनका रूल है वो यह है कि इनके गेस्ट को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगे होने चाहिए और यह फुल्ली वैक्सीनेटेड होने चाहिए। जिन लोगों को सिंगल डोज़ लगे हैं उनको शादी की जगह पर पहुंचने के 48 घंटे पहले टेस्ट करना होगा। इसके अलावा गेस्ट जब शादी में आएंगे उस वक़्त भी प्रीकॉशन्स फॉलो किये जायेंगे जो कि कोरोना के दौरान किये जाते हैं।
Guidelines for Guest In Katrina Vicky Marriage
इसके अलावा शादी के वक़्त दूल्हे और दुल्हन के फोटो खींचना भी अल्लॉव नहीं किया जायेगा। क्योंकि इसके लिए मास्क हटाना पड़ेगा और इससे कोरोना का खतरा बढ़ेगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शादी में किसी को मोबाइल अंदर लेकर आना अल्लॉव नहीं किया जायेगा।
कैटरीना और विक्की की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अल्लॉव नहीं किया जायेगा। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोण के आने के बाद से इन्होंने अपनी शादी की गेस्ट लिस्ट काफी छोटी भी कर दी है और लिमिटेड लोग ही आने वाले हैं।
कैटरीना शाहरुख़ खान की काफी अच्छी दोस्त हैं और इन्होंने शाहरुख़ को अपनी शादी में बुलाने का फैसला किया है। कैटरीना और विक्की दोनों ही शाहरुख़ के बहुत बड़े फैंस भी हैं। शादी की बाकि सभी तैयारियां हो चुकी हैं जैसे शादी कहाँ होगी, इनकी शादी के डिज़ाइनर कौन हैं और कैटरीना कौन सी मेहँदी लगाने वाली हैं।
कहा जा रहा था कि कैटरीना अपनी मेहँदी के लिए राजस्थान के सोजत से मेहँदी मंगवाने वाली हैं। राजस्थान की यह सोजत मेहँदी बहुत फेमस हैं और इसका आर्डर नितेश अग्रवाल को दिया गया है। व्यापारी नितेश की पत्नी ने को जब मालूम हुआ कि यह शादी की मेहँदी का आर्डर कैटरीना कैफ के लिए है तब इन्होंने कहा कि हम इसके लिए पैसे नहीं लेंगे।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
 Follow Us
 Follow Us