Gujarat Polls 2022 में क्रिकेटर जडेजा की पत्नी शामिल, देखें यहाँ

रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेगी। रिवाबा ने तीन साल पहले 2019 में पार्टी को ज्वाइन की थीरिवाबा की पढ़ाई की बात करें तो वे मकैनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। 2016 में उनकी शादी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से हुई।

Rajveer Kaur
10 Nov 2022
Gujarat Polls 2022 में क्रिकेटर जडेजा की पत्नी शामिल, देखें यहाँ

Raviba Jadeja

भारतीय क्रिकेट के दमदार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी अब पोल मैदान में उतर चुकी हैं। अब रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेगी। रिवाबा ने तीन साल पहले 2019 में पार्टी को ज्वाइन की थीः इसके बाद से ही रिवाबा उस एरिया में सक्रिय थी। रिवाबा बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी से मिली थीं।

Gujarat Polls 2022 में क्रिकेटर जडेजा की पत्नी शामिल,  देखें यहाँ

रिवाबा जडेजा हैं कौन? 
-रिवाबा जडेजा मूल रूप से जूनागढ़ में रहने वाली हैं। इनका जन्म राजकोट में हुआ हैं इनके पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी हैं जो एक उद्योगपति और कॉंट्रैक्टर हैं। इनके पिता काफ़ी समय से राजकोट में हाई रह रहे हैं।

-रिवाबा की पढ़ाई की बात करें तो वे मकैनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। 2016 में  उनकी शादी क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से हुई।

-2019 में जब रिवाबा जडेजा ने बीजेपी में शामिल हुई तब चर्चा में आईं थी।इसके साथ रिवाबा सोशल मीडिया में काफ़ी बनी रहती हैं। रिवाबा क्रिकेट मैदान में जडेजा के साथ दिखती हैं और उनका हौसला भी मज़बूत करती हैं।

जडेजा की बहन के साथ चर्चा 
शादी से पहले रिवाबा जडेजा रवींद्र जडेजा की बहन से नैना से अच्छी दोस्ती थी। इसके साथ ही 5 फरवरी, 2016 को जडेजा की फूड फील्ड रेस्टोरेंट में उनकी सगाई हुई थी।  इसके बाद 17 अप्रैल, 2016 को रिवाबा रवींद्र जडेजा के साथ विवाह बंधन में बंधी थी। तीन दिन लंबी यह सेरेमनी काफी चर्चा का विषय रही थी

पत्नी के साथ प्रचार
रिवाबा जडेजा अब गुजरात पोल में अपनी पत्नी के चुनाव-प्रचार में योगदान दे सकते हैं। इस बार चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 2022 के बाद से जडेजा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

इस सीट  मौजूदा विधायक बीजेपी के ही धर्मेंद्रसिंह जडेजा हैं। 2017 के चुनावों में धर्मेंद्रसिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।  अब बीजेपी पार्टी से  धर्मेंद्र सिंह के बजाय रीवाबा पर  इस बार भरोसा जताया है।  गुजरात के मौजूदा सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया सीट से टिकट मिला है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामों के साथ .गुजरात चुनाव-2022 के परिणाम 8 दिसंबर को  घोषित किए जाएंगे.

अगला आर्टिकल