Advertisment

Sneha Pareek Tops JEE Main 2022: गुवाहाटी की लडकी ने रचा इतिहास

author-image
New Update

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 की परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं। यह इसी सोमवार को घोषित हुए हैं जिसमें गुवाहाटी की रहने वाली स्नेहा पारीक ने 300 अंक में से 300 अंक प्राप्त करके JEE Main की परीक्षा में टॉप किया है। स्नेहा कंप्यूटर साइंस डिग्री के लिए पढ़ना चाहती हैं लेकिन IIT जॉइन नहीं करना चाहती।

Advertisment

JEE की टॉपर नहीं बताया कि वह आईआईटी मुंबई में प्रवेश लेना बेहतर समझते हैं। उन्होंने कहा कि सभी आईआईटी बहुत ही प्रतिष्ठित हैं और उनकी फैकल्टी भी बहुत अच्छी है। लेकिन मैं ऐसी आईआईटी को ज्वाइन करना चाहती हूं जो मेरी पसंद का कोर्स ऑफर करें। अगर आप मेरी राय के बारे में पूछेंगे तो मैं iit-bombay में जाना चाहूंगी।

बोर्ड से ज़्यादा JEE पर ध्यान

स्नेहा ने बताया कि वह बोर्ड की परीक्षा से ज्यादा JEE की परीक्षा के लिए तैयारी करती थी। वह दिन में 12 - 12 घंटे तक केवल पढ़ाई में लगी रहती थी। उन्होंने सोशल मीडिया और किसी भी दूसरे टाइम पास को पूरी तरह से छोड़ दिया ताकि वह अपना ध्यान केवल पढ़ाई में लगा पाए।

Advertisment

नेहा कभी भी JEE की तैयारी के लिए शहर से दूर किसी कोचिंग सेंटर या कोटा नहीं जाना चाहती थी। जब उनसे इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने देखा है लोग किस तरह से कोटा में बहुत अकेलापन महसूस करते हैं। परीक्षा की तैयारी के वक्त यह अकेलापन किसी के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

इसलिए मैं भी इस दौर से नहीं गुजरना चाहती थी। परिवार के पास रहकर परीक्षा की तैयारी करने से मुझे मेंटल सपोर्ट मिला और यह मेरी मोटिवेशन भी बनी। इसलिए मुझे लगता है कि मेरा किसी कोचिंग ना जाना मेरे लिए लाभदायक साबित हुआ।

परीक्षा के अगले ही दिन से शुरू की advanced JEE की तैयारी

Advertisment

स्नेहा गुवाहाटी में एलेन करियर इंस्टीट्यूट अटेंड करती है। पारीक इस परीक्षा के लिए 2019 से पढ़ाई कर रही थी और उन्होंने कोचिंग के किसी भी टेस्ट या मॉक एक्जाम को नहीं छोड़ा।

NDTV के अनुसार JEE Main के अच्छे रिजल्ट के बाद स्नेहा इससे भी ज्यादा मुश्किल JEE Advanced एग्जाम की तैयारी कर रही है। स्नेहा ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि इस परीक्षा में उनके अंक अच्छे आएंगे इसलिए उन्होंने JEE Main के 1 दिन बाद से ही JEE Advanced एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी।

उन्होंने यह भी बताया कि जेईई एडवांस की परीक्षा में बच्चे के किसी कांसेप्ट को समझने का तरीका देखा जाता है। इसलिए उन्होंने NCERT और दूसरी किताबें पढ़नी शुरू कर दी जिससे उनके सभी कंसेप्ट क्लियर हो जाए।

Advertisment

18 वर्ष की स्नेहा कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती है। वह यह कोर्स आईआईटी मुंबई से करने की आशा करती हैं और इसके लिए मेहनत भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई आईआईटी में अच्छी रैंक लेने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगी और अगर इसमें नहीं हो पाया तो दूसरी आईआईटी में देखूंगी।

न्यूज़
Advertisment