Advertisment

Happy Birthday सोनम कपूर : नारीवाद पर इनके बेबाक स्टेटमेंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सोनम है क्रिटिक्स की पसन्द
Advertisment

सोनम कपूर अपने बेबाक अंदाज़ और फैशन एक्सेपरिमेंट्स के लिए तो जानी जाती ही हैं साथ ही साथ उनकी फिल्में क्रिटिक्स और दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
Advertisment

असिस्टेंट डायरेक्टर के रोल से की शुरुआत
Advertisment

अनिल कपूर और सुनीता कपूर की लाडली सोनम ने अपना डेब्यू संजय लीला भंसाली की ब्लैक में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में किया था।

उनका बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने का कोई इरादा नहीं था पर संजय लीला भंसाली को भरोसा था कि वो एक्टिंग के लिए बनी हैं। इसलिए रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली ने सोनम कपूर को उनकी फिल्म साँवरिया से लॉन्च किया।
Advertisment


नेशनल अवार्ड से सम्मानित
Advertisment


सोनम कपूर ने नीरजा भनोट की बायोपिक नीरजा में भी लीड रोल निभाया जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया।
Advertisment

फिल्मों ने दिया है कड़ा संदेश

रांझणा, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, वीरे दी वेडिंग, पैडमैन जैसी कई फिल्में जो कड़ा संदेश देती हैं उन फिल्मों में सोनम ने अपनी अदाकारी दिखायी है।

सोनम का आज है जन्मदिन

सोनम के जन्मदिन पर हम उनके कहे हुए ऐसे संदेश दे रहे हैं जिससे हर फेमिनिस्ट को उनपर गर्व होगा।

  • ‌मैं मानती हूं कि हर महिला उतनी ही समझदार और काबिल है जितना कि एक पुरुष।


  • ‌"जब मुझे लगा कि मुझे ऐसे रोल्स नहीं मिल रहे जो मेरे लिए respectable नहीं थे जो मेरे लिए नही थे तो मुझे लगा मुझे खुद ही अवसर बनाने होंगे।"



  • ‌"मेरे पिता एक हार्डकोर फेमिनिस्ट हैं और मेरी माँ लिबरल हैं तो जब मैंने असली दुनिया मे कदम रखा तो मैंने देखा कि ये कोई यूटोपिया( सपनों की दुनिया) या मेरा घर नहीं है। मुझे बराबर नहीं समझा जाता था और महिला की तरह ट्रीट किया जाता था।"

  • ‌सोनम मानती हैं कि आर्ट सोसाइटी का रिफ्लेक्शन है। "मुझे लगता है कि फिल्म को चूज़ करना मेरे लिए मुश्किल है क्योंकि मेरा एक सेफ्टी नेट है। बहुत सारे लोग फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर उंगली उठाते हैं कि तुम ये क्यों नही कर रही। फिल्में भी तो लाइवलीहुड होती हैं।"


  • ‌"मैंने ऐसी कई औरतों को देखा है जो पावर में हैं और सबसे ज़्यादा सेक्सिस्ट हैं।"



  • ‌"मैं वैसे किसी भी पुरुष को अपनी लाइफ में क्रेडिट नही देती पर मैं अपने पति को क्रेडिट देना चाहूंगी। मेरे पति ने अपने नाम मे मेरा नाम भी जोड़ दिया है। अब वो आनंद सोनम आहूजा हैं। वो मानतें हैं कि हम दोनों बराबर हैं।आनंद ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया है।"

  • "मुझे ये कहने में कोई हिचकिचाहट नही है कि मेरा कोई खराब एंगल नही है।मैं अमेजिंग हूँ ।मैं फैबुलस हूँ।"


और पढ़िए- Happy Birthday शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: जानिए कुछ अनसुनी बातें इस दीवा के बारे में
#फेमिनिज्म
Advertisment