/hindi/media/media_files/VSdgend1xe0BiDRihQly.png)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और आज भी अपना जलवा क़ायम रखने वाली तब्बू का आज जानी 4 नवंबर को जन्मदिन हैं। यह आयकॉनिक अभिनेत्री आज 52 वर्ष की हो गई हैं। इस ख़ास दिन पर तब्बू को दुआए मिल रही है। इस बीच एक ख़ास शख़्स तब्बू की दोस्त, कोरियोग्राफ़र-फ़िल्म निर्माता फ़राह खान ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर नोट शेयर किया है इसके साथ दोनों की पुरानी तस्वीरें सांझी की है।
दोनों तस्वीरों में बहुत खुश नज़र आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए फराह लिखती है- मेरी जान मेरे पिछले 30 सालों के सबसे प्रतिभाशाली दोस्त .. वे कहते हैं कि बॉलीवुड में दोस्ती नहीं टिकती .. जन्मदिन मुबारक हो तब्बू अगर तुम एक मृत शरीर खेल रहे थे तो भी हर किसी से बेहतर अभिनय करते थे लव यू हमेशा के लिए
Happy Birthday Tabu: जाने कुछ रोचक बातें
1995 से दोस्त
बता दे यह दोनों तब्बू और फ़राह 1995 से दोस्त है। ये दोनों विरासत फ़िल्म के सेट पर मिले थे। 25 साल से ज़्यादा की यह दोस्ती आज भी मज़बूत है। फ़राह ने पोस्ट में लिखा है सब कहते बॉलीवुड में दोस्ती नहीं टिकती हमारी को तो 30 हो गाए है।
हैदराबाद में हुआ जन्म
बॉलीवुड में तब्बू नाम से पहचान बनाने वाली इस अभिनेत्री का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। उनका जन्म 4 नवंबर 1971 को जमाल हाश्मी और रिजवाना के घर हैदराबाद में हुआ। तब्बू 1983 में पढ़ाई के सिलसिले में मुंबई आई थीं और यहां से ही उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन किया।
तब्बू भारत में सबसे कुशल अभिनेत्रियों में से एक हैं। तब्बू ने हर तरह के रोल निभाए है चाहे वे परेशान, जटिल महिलाओं की भूमिका निभाई है। इसके साथ ही काल्पनिक, साहित्यिक, मख्यधारा और स्वतंत्र सिनेमा दोनों में जलवा बिखेरा है। उन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक तब्बू एक फिल्म के लिए लगभग 2 से 4 करोड़ तक की फीस लेती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की लगभग 25 लाख महीने की कमाई है।
फ़िल्मों और सिरीज़ में कर चुकी काम
तब्बू ने बहुत सारी फ़िल्मों में काम किया है जैसे दृश्यम, गोलमाल अगैन, हम साथ साथ है, जय हो, ‘फ़ना, फिर हेरा फेरी, बीवी नम्बर 1, बॉर्डर आदि फ़िल्मों में काम किया है। इसके साथ ही हाल हो में रिलीज़ हुई फ़िल्मों में ’भूल भूलैया 2' में काम किया है। अभी तब्बू की ‘दृश्यम 2’ फ़िल्म अजेय देवगन के साथ आने वाली है। इन सब के अलावा तब्बू नेटफलिक्स पर रिलीज़ हुई सिरीज़ ‘A suitable boy’ में भी दिख चुकी है।