Advertisment

हैप्पी बर्थडे त्रिशा कृष्णन : जानिए साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update
हैप्पी बर्थडे त्रिशा कृष्णन : त्रिशा मूल रूप से एक भारतीय एक्ट्रेस है जिन्होंने शुरुआत में तमिल और तेलुगु मूवीस में काम किया। त्रिशा को बहुत से ब्यूटी पेजेंट के अवॉर्ड भी मिले हैं जैसे कि मिस चेन्नई कांटेस्ट जिसके कारण ही वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाईं।त्रिशा का जन्म 4 मई 1983 में हुआ और वह आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। त्रिशा 96(2018) , साम्य(2003), घिल्लि (2004) जैसी काफी बड़ी मूवीस में लीड रोल में दिख चुकी हैं तो आइए जानते हैं त्रिशा कृष्णन के बारे में कुछ खास बातें।
Advertisment


त्रिशा की शुरुआती जिंदगी



त्रिशा का जन्म चेन्नई की तमिल पलक्कड़ अय्यर परिवार में हुआ था। त्रिशा ने अपना स्कूल सैक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल में पूरा किया था और बाद में बी बी ए का कोर्स करके ग्रेजुएशन पाई थी। त्रिशा मॉडलिंग और काफी टेलीविजन कमर्शियल में भी दिख चुकी हैं। त्रिशा को मिस इंडिया ( ब्यूटीफुल स्माइल) अवार्ड, मिस सालेंट और मिस चेन्नई कांटेस्ट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
Advertisment




ऐसे तो त्रिशा एक क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं पर उनकी तकदीर को कुछ और ही मंजूर था और इसलिए उन्हें तमिल मूवी Lesa Lesa के लिए अप्रोच किया गया और इस तरह से उनका फिल्मी करिअर शुरू हुआ।

Advertisment

फिल्मी करिअर



प्रेजेंट सक्सेस के बाद त्रिशा को फिल्म जोड़ी में सिमरन की फ्रेंड का रोल मिला और लीजा लीजा मूवी में उन्हें एक लीड रोल मिला पर दोनों के ही लेट रिलीज के कारण उनकी पहली रिलीज फिल्म बनी मौनाम पैसियाधे जहां से उन्हें खूब तारीफें लूटने को मिली और साथ ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का एक नायाब नया चेहरा माना जाने लगा जिसकी आँखें चमकीली और स्माइल बेमिसाल है।

Advertisment


त्रिशा ने आरू, उनक्कुम् एनक्कुम्, सैनिकुदु, विन्नैथानांडि वरूवायआ, थीनमार, 96 जैसी बहुत सी मूवीज की जिससे उन्हें आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक नायाब एक्ट्रेस का दर्जा दिया जाता है। त्रिशा को 96 में जानु के रोल के लिए  फिल्म फेयर साउथ , SIIMA अवार्ड्स, एडिशन अवार्ड, नॉर्वे तमिल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड और आनंदा विकटन सिनेमा अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।

Advertisment

निजी जिंदगी के खास पल



त्रिशा चेन्नई में अपनी मां और दादी मां के साथ रहती हैं। त्रिशा के पिता का  अक्टूबर 2012 में निधन हो गया। वह अपने घर में इंग्लिश, हिंदी,तमिल, और फ्रेंच भाषा में आसानी से बातें कर लेती हैं। त्रिशा की मां हमेशा उनके साथ फिल्म शूट, इवेंट्स और फंक्शंस में जाती हैं और कभी-कभी कुछ कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट में वह दोनों एक साथ देखी गई हैं।

Advertisment


त्रिशा  असल जिंदगी में अपनी मां के बहुत क्लोज हैं और वह हमेशा कहती हैं कि उनकी मां उनकी कामयाबी का सबसे बड़ा हिस्सा हैं और हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं। 23 जनवरी 2015 को त्रिशा ने वरुण मनियन के साथ सगाई की थी जो कि चेन्नई के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। पर किन्हीं कारणों से मई 2015 में त्रिशा और उनके पार्टनर की यह सगाई टूट गई ।

Advertisment


त्रिशा के 37 वें जन्मदिन पर उनके फैंस ने उन्हें मुबारकबाद दीं और साथ ही उनके अच्छे जीवन की कामना की।



 



picture credit: cinemaexpress.com



 
न्यूज़
Advertisment