Happy Birthday Virat Kohli: अनुष्का ने शेयर की मज़ेदार तस्वीरें

Rajveer Kaur
05 Nov 2022
Happy Birthday Virat Kohli: अनुष्का ने शेयर की मज़ेदार तस्वीरें

क्रिकेट की दुनिया के किंग जाने वाले विराट कोहली का जन्मदिन हैं। इन दिनों ‘T20 वर्ल्ड कप’ चल रहा है जिस कारण ‘विराट’ अपना जन्मदिन मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया में मनाएँगे। विराट ‘वर्ल्ड कप’ में काफ़ी अच्छी फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी, बॉलीवुड ऐक्टर, प्रडूसर ‘अनुष्का शर्मा’ हमेशा उनके साथ दिखाई देती हैं। कोई भी बात हो अनुष्का ने हमेशा कोहली का सपोर्ट किया हैं। विराट हमेशा ही इस चीज़ को लेकर अपने आप को ख़ुशक़िस्मत मानते हैं कि अनुष्का उनकी पत्नी है। कोहली अपनी ट्विटर की बायो में भी लिखते एक ‘प्राउड पति और पिता'।  इस बात को हमेशा कहा कि अनुष्का के आने के बाद मेरी लाइफ़ बदल गई है और उसने मुझे एक अच्छा इंसान बनाया है।

Happy Birthday Virat Kohli: अनुष्का ने शेयर की विराट की मज़ेदार तस्वीरें

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
अनुष्का ने अपने लविंग एंड केयरिंग पति विराट कोहली के लिए एक खूबसूरत तस्वीर आपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। इसके साथ ही कोहली की कुछ मज़ेदार तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की। यह तस्वीरें आप भी देखकर खुश हो जाएगे। एक तस्वीर की कोहली की अपनी बेटी के साथ भी हैं लेकिन उसमें अनुष्का ने बेबी का फ़ेस हार्ट इमोजी से ढका हैं। बता दे कोहली और अनुष्का अभी अपने बेबी का फ़ेस रिवील नहीं करना चाहते हैं। दोनों ही अपनी निजता को लेकर काफ़ी सख़्त हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का लिखती हैं- यह तुम्हारा जन्मदिन है मेरे प्यार, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे ऐंगल और तस्वीरें चुनी हैं ❤️ हर स्थिति और रूप और रास्ते में आपको प्यार ❤️। इस पर विराट कोहली नीचे कॉमेंट करते हैं और इमोजी शेयर करते हैं-😂♥️♥️।

पहली मुलाक़ात 
विराट कोहली और अनुष्का पहली बार एक ऐड्वर्टायज़्मेंट सेट पर मिले थे। कोहली ने पहली मुलाक़ात पर ही अनुष्का को एक जोक भी सुनाया लेकिन बाद में वह जोक उन्हें पहली मुलाक़ात के हिसाब से ठीक नहीं लगा।

सोशल मीडिया पर कपल का प्यार 
विराट जब भी मौक़ा मिले अनुष्का के साथ अपना प्यार इजहार करते हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर विराट ने लिखा, “शुक्र हैं खुदा का कि तुम पैदा हुई,  मुझे नहीं पता मैं तुम्हारे बिना क्या करता। तुम्हारे दिल सच में बहुत खूबसूरत हैं। बहुत अच्छी दुपहर तुम्हारे और प्यारे  लोगों के साथ”। इसके साथ ही अपनी और अनुष्का की एक प्यारी तस्वीर शेयर की। इसके साथ एक और पोस्ट हैं वे भी विराट ने शेयर की थी जिसमें उन्होंने अनुष्का की तस्वीर डालकर लिखा था- ‘मेरी 🌎♥️’।



अगला आर्टिकल