Harnaz Sandhu Compares Miss Universe To Olympics: हरनाज़ संधू ने कहा वो सिर्फ सुन्दर चेहरे के कारण नहीं जीती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


Harnaz Sandhu Compares Miss Universe To Olympics: हरनाज़ संधू पंजाब से हैं इंडिया से तीसरी महिला हैं जो इस मिस यूनिवर्स बनीं हैं। इजराइल में मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड हुआ था। फाइनल राउंड में हरनाज़ ने साउथ अफ्रीका की पैराग्वे को हराया था। इससे पहले 2020 की मिस यूनिवर्स का नाम है एंड्रिया मज़ा जो कि मेक्सिको से हैं और इन्होंने संधू को अपना क्राउन 2021 में दिया है।

Advertisment

हरनाज़ संधू ने अपने हेटर्स को क्या जवाब दिया?

कई लोग हरनाज़ संधू को ऐसा कह रहे थे कि वो सिर्फ एक सुन्दर चेहरे के कारण से मिस यूनिवर्स बन गयी हैं। इस पर जवाब देते हुए हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स को ओलिंपिक से कम्पेयर किया है। इन्होंने कहा " कि मुझे पता है कई लोग कह रहे हैं कि मैं सिर्फ एक सुन्दर चेहरे के कारण से मिस यूनिवर्स जीती हूँ लेकिन मुझे पता है इसके पीछे कितनी मेहनत लगी है। इन्होंने कहा यह साबित करने के लिए में बहुत मेहनत करुँगी और स्टीरियोटाइप तोडूंगी। इन्होंने कहा कि यह एक ओलिंपिक की तरह है जब हम एक खिलाडी की तारीफ कर सकते हैं तो सौंदर्य प्रतियोगिता की क्यों नहीं सकते।

हरनाज़ संधू का एक्टर बनने को लेकर क्या मन्ना है?

इन्होंने कहा कि मैं कोई नार्मल एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हूँ। मैं एक ऐसी इंसान बनना चाहती हूँ जो मजबूत किरदार निभाएगी होशयार बनकर और लोगों को प्रेरणा देगी। इन्होंने यह भी बताया था कि प्रियंका चोपड़ा इनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। इनका कहना है कि यह प्रियंका चोपड़ा की बायोपिक में काम करना चाहेंगी। इन्होंने कहा कि प्रियंका ने इन्हें हमेशा प्रेरणा दी है और इन जैसे लाखों लोगों को भी।

हरनाज़ संधू ने क्या जवाब देकर मिस यूनिवर्स जीता था?

जब हरनाज़ का मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड में थे तब टॉप 3 कंटेस्टेंट से इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि आजकल कि यंग महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगे जिससे वो प्रेशर से आसानी से गुज़र सकें? इस सवाल का जवाब देते हुए हरनाज़ ने कहा था कि आज कल का युथ जो सबसे बड़ी परेशानी से गुज़र रहा है वो है खुद पर भरोसा करने का और वही है जो आपको औरों से अलग बनाता है ।

Advertisment

इसलिए अपने आपको किसी से कम्पेयर करना बंद करें और जरुरी बातों का बारे में खुलकर बात करें। आप आपकी लाइफ के लीडर खुद ही होते हो, आप खुद की आवाज खुद ही होते हो। मैंने भी खुद पर भरोसा किया इसलिए आज मैं यहाँ खड़ी हूँ। इससे पहले सन 2000 में इंडिया से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स जीता था और सन 1994 में सुष्मिता सेन ने जीता था।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट