Advertisment

हरियाणा में कक्षा 3 से 5 के लिए खुलेंगे स्कूल

author-image
Swati Bundela
New Update

हरयाणा में सरकार कक्षा 3 से 5 के लिए 24 फरबरी से फिर से खोलेंगे स्कूल। कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को बंद करना पढ़ा था जिस से बच्चों को  पढाई का भारी नुकसान हुआ था।  इस दौरान कई स्कूलों ने ऑनलाइन पढाई भी चालू की पर जो कि बच्चों को ऑफलाइन क्लासेज की आदत है ऐसा देखा गया की अधिकतर बच्चों को पढ़ने और समझने मे दिक्कतें आयी। रूरल और छोटी जगह में बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिनके पास फ़ोन नहीं होते जिसके कारण वो ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं ले पाते थे पर अब हरयाणा में कक्षा 3 से 5 के लिए खुलेंगे स्कूल

Advertisment

 हरयाणा में कक्षा 6 से 8 के बच्चों के लिए स्कूल 1 फरबरी से खोल दिए गए थे। कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल अधिकांश रूपसे सितम्बर के बीच चालू कर दिए गए थे।  डायरेक्टरेट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने ऑर्डर्स दिएं हैं की राज्य में स्कूल फिर से खोलें  जाएं। 

सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूल फिर से खोले जाएंगे और स्कूलों का समय सुबह 10 से  1:30 के बीच रहेगा। इसमें बच्चों के पास ऑप्शन रहेगा की वो स्कूल आकर पढाई करना चाहते हैं या फिर घर पर रहकर ऑनलाइन पढाई ही करेंगे। 

स्कूल खुलने के दौरान सारे कोरोना वायरस नियमों का पालन किया जाएगा जैसे की कर्मचारी और बच्चों का टेम्परेचर चेक होना, फेसमास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना।  नियमों का पालन करते वक़्त जिसका भी टेम्परेचर ज्यादा होगा उसकी स्कूल में एंट्री नही दी जाएगी।

Advertisment

सरकार ने ऑफिसियल स्टेटमेंट में साफ़ साफ़ कहा है की कोरोना वायरस के मामले  स्टेट में कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटे वायरस से कोई भी मृत्यु नहीं देखी गई है।  स्टेट में संडे को 121 कोरोना मामले  ही देखे गए  हैं।

कर्नाटक सरकार ने भी कहा कि कक्षा 6  से 8 के लिए 22 फरबरी से चालू होंगे स्कूल।  हालांकि सरकार ने साफ़ शब्दों में कहा है कि स्कूल में आने वाले सारे बच्चों के लिए जरुरी होगा की वो अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट स्कूल में दिखाएं। हरियाणा खुलेंगे स्कूल







हरयाणा स्कूल
Advertisment