हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, कई बार किया पाकिस्तान का दौरा

हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से होने का दावा किया जा रहा है। ज्योति 3 बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी थी।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Travel Blogger Jyoti Arrested For allegedly Spying

Photograph: (Instagram/@travelwithjo)

हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से होने का दावा किया जा रहा है। ज्योति 3 बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी थी। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद इस हफ्ते हरियाणा से यह तीसरी गिरफ्तारी है। ज्योति पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करने का आरोप है।

Advertisment

हरियाणा की ट्रैवल ब्लॉगर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, कई बार किया पाकिस्तान का दौरा 

हरियाणा के हिसार से संबंध रखने वाली ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति को पुलिस ने जासूसी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर कथित तौर पर पाकिस्तानी एजेंट्स को भारत की खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप है। ज्योति पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5, साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Advertisment

हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 16 मई 2025 को हिसार के सिविल लाइंस थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई।

FIR के अनुसार, 2023 में ज्योति ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया, जहां उसकी मुलाकात वहां के स्टाफ मेंबर एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां उसकी मुलाकात अली एहवान से हुई, जिसने उसके ठहरने और यात्रा की व्यवस्था की। अली ने उसे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों शाकिर और राणा शाहबाज से मिलवाया। भारत लौटने ,के बाद ज्योति व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के जरिए इन लोगों के संपर्क में रही और कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा की। उसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि भी प्रस्तुत की।

दानिश को देश छोड़ने का आदेश

Advertisment

13 मई 2025 को भारत सरकार ने दानिश को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ गहरे संबंध थे। उसने इंडोनेशिया के बाली में उसके साथ यात्रा की थी।

सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग

ज्योति का सोशल मीडिया पर "ट्रैवल विद जो" नाम से चैनल है। वह लोकप्रिय ट्रैवल ब्लॉगर है। उसके यूट्यूब पर 3.7 लाख सब्सक्राइबर्स, इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख और फेसबुक पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। पहले वह एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड-19 के कारण नौकरी छूटने के बाद उसने कंटेंट क्रिएशन शुरू किया।