New Update
/hindi/media/post_banners/lkTqwDIZz7mPIqhlgByI.jpg)
यह कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 13 की पहली बनी करोड़पति हैं। यहाँ इस स्टेज पर आना लाखों लोगों का सपना होता है। सालों लोग इसके लिए तैयारी करते हैं और अप्लाई करते हैं जिसके बाद यह इस मुकाम तक पहुंच पाते हैं। हिमानी भी इसके लिए 10 साल से ज्यादा समय से तैयारी कर रही थीं।
हिमानी बुंदेला जीते हुए पैसों से क्या करना चाहती हैं?
हिमानी ने विचार एकदम नेक हैं और यह आगे जीते हुए पैसों से बड़ा काम करना चाहती हैं। इनके मन में पैसों को लेकर कोई कपट नहीं हैं। इनका यह भी कहना है कि इनके पिता का बिज़नेस लॉकडाउन में पूरी तरीके से डूब गया था और अब वह उसे भी फिर से ठीक करना चाहती हैं ताकि इनके घर में आय का एक ज़रिया फिक्स हो सके।
हिमानी बुंदेला आँखों से सही तरीके से देख नहीं पाती हैं इसलिए इनका सपना है ऐसे ही लोगों के लिए इन पैसों से कुछ करना। यह एक यूनिवर्सिटी खोलना चाहती हैं जो डिफरेंटली एबिल्ड लोगों के लिए होगी और इनको पढ़ाने में मदद करेगी। इनका कहना है कि इस यूनिवर्सिटी में यह बच्चों को UPSC, CPSC की तैयारी करवाएंगी। इन्होंने इस से पहले भी जिन बच्चों को ठीक तरीके से दिखाई नहीं देता है उनके लिए मेन्टल मैथ पढ़ाई है।