Hindu Rashtra Video Viral: सोशल मीडिया पर दो वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं एक दिल्ली की है और एक हरिद्वार की है। यह दोनों वीडियो ही भारतीय जनता पार्टी के लीडर्स की हैं और इस में यह मुश्लिम के खिलाफ बोल रहे हैं। यह हिन्दू राष्ट्र के बारे में बात कर मुश्लिमों के खिलाफ हिंसा करने को लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
Hindu Rashtra Video Viral: राइट विंग के लीडर की वीडियो के कारण हुई हिंसा, हिन्दू राष्ट्र पर दिया था भाषण
इन वीडियो में सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके और बीजेपी के लीडर अश्विनी उपाध्याय हैं। हाल फ़िलहाल में ही मुश्लिम के खिलाफ कई तरीके की वीडियो देखी गयी हैं। जैसे कभी उनसे जय श्री राम बुलवाना या फिर उनको किसी तरीके का मीट खिलाना। इससे इंडिया में क्या सिचुएशन है इसको लेकर बहस चीड़ चुकी है। रूलिंग पार्टी के लीडर्स जब भी स्पीच देते हैं उस में हिंदुत्व ग्रुप के बारे में बात जरूर की जाती है चाहे फिर वो प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की स्पीच क्यों न हो।
सुरेश चव्हाणके नई दिल्ली के इवेंट में क्या विवादित कहा?
सुरेश चव्हाणके नई दिल्ली के एक इवेंट में गए थे। यह इवेंट हिन्दू ईवा वाहिनी को लेकर था और 19 दिसंबर को था। इन्होंने स्पीच के दौरान कहा कि सभी लोग अपना सीधा हाँथ आगे करें और यह शपथ लें कि हम अपनी आखिरी सांस तक जब तक ज़िंदा हैं हिन्दू राष्ट्र के लिए लड़ेंगे।" इस वीडियो को सुरेश ने इनके ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया था।
ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते वक़्त चव्हाणके ने लिखा कि "हिन्दू युवा वाहिनी की शेर और शेरनियां हिन्दू राष्ट्र के लिए शपथ लेते हुए। " इस इवेंट में उत्तर प्रदेश के मिनिस्टर राजेश्वर सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा हिन्दू युवा वाहिनी का ऐसा भी कहना है कि उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने युवा वाहिनी को स्थापित किया है।
हरिद्वार में हुए इवेंट में उपाध्याय ने क्या कहा?
इसके अलावा जो दूसरा इवेंट हरिद्वार में हुआ उस में बीजेपी के लीडर उपाध्याय मौजूद थे और इन्होंने लोगों को हथियार खरीद कर हिन्दू राष्ट्र के लिए लड़ने को कहा है। उपाध्याय को अगस्त में जंतर मंतर में नारे लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया था जिस में यह मुश्लिम के खिलाफ हिंसा करने को कह रहे थे ।
इसी इवेंट में यति नरसिंहानंद सरस्वती जी ने यह कहा कि हमें लड़ने के लिए अच्छे और नए हथियारों की जरुरत है। सिर्फ इनसे ही हम बच सकते हैं और लड़ कसते हैं। हिन्दू महासभा के ऑफिस ले जाने वाले चालक अन्नपूर्णा के कहा कि हम इनको मारने के लिए तैयार हैं और अगर हम इसके बाद जेल भी जाते हैं तो हमें कोई दुःख नहीं है। अगर हम 100 लोगों की सेना 20 लाख को भी मारती है तब भी हमारी ही जीत होगी।