Advertisment

Domestic Violence Case: सिंगर हनी सिंह ने कोर्ट को UAE वाली संपत्ति न बेचने को लेकर दिलाया भरोसा

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Honey Singh Case: इस शुक्रवार को सिंगर रैपर यो यो हनी सिंह दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे। दरअसल हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलु हिंसा का केस किया है, इसी मामले में हनी सिंह को कोर्ट में पेश होना पड़ रहा है। इस मामले की पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनी सिंह को नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सिंगर अपने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) वाले घर को फिलहाल बेच नहीं सकते। जबतक यह मामला कोर्ट में चल रहा है तबतक वह इस घर को नहीं बेच सकते है।

Honey Singh Case: सिंगर हनी सिंह ने कोर्ट को संपत्ति न बेचने को लेकर किया आश्वत

इसी नोटिस को लेकर हनी सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट को आश्वत किया कि वह अपनी यूएई वाली संपत्ति नहीं बेचेंगे। दरअसल कोर्ट ने उनकी संपत्ति पर किसी तीसरे पक्ष के अधिकार से रोक यानी किसी को अपनी संपत्ति बेचने से मना किया है।

Advertisment

यही नहीं कोर्ट ने उन्हें अपनी विदेश में स्थित कंपनी के रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट और अन्य कुछ दस्तावेजों को भी जमा करने के आदेश दिए है। डाक्यूमेंट्स जमा करने को लेकर हनी सिंह की वकील रेबेक्का जॉन ने कहा कि कोर्ट द्वारा हनी सिंह पर लगा घरेलू हिंसा के आरोप की सुनवाई की जा रही है और कोर्ट इस तरह से उनकी संपत्ति को बेचने को लेकर रोक नहीं लगा सकती।

हालांकि काफी आनाकानी के बाद हनी सिंह के ओर डाक्यूमेंट्स जमा करने को लेकर हामी भरी गई। कोर्ट के इस फैसले के बाद हनी सिंह की वकील ने आश्वत किया कि इस केस के दौरान उनके क्लाइंट अपना यूएई वाला विला नहीं बेचेंगे और अगली सुनवाई तक मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट दाखिल करा देंगे. फिलहाल, अब इस मामले की सुनवाई 28 सितंबर को होगी.


एंटरटेनमेंट
Advertisment