Advertisment

हावड़ा मैदान से लेकर एस्पलेनैड की मेट्रो लाइन को इनॉगरेट करेंगे PM Modi

पश्चिम बंगाल में होने वाले हैं नए मेट्रो लाइन का इनॉग्रेशन, 6 मार्च, 2024 को, देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा। ये मेट्रो लाइन कोलकाता शहर एक लिए एक बहुत ही बड़ी जीत है जो इतिहास के पन्नो में ज़रूर जाएगा।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Kolkata metro

(Image source: Times Now)

Howrah Maidan To Esplanade Metro Line Inauguration On 6th March: पश्चिम बंगाल में होने वाले हैं नए मेट्रो लाइन का इनॉग्रेशन, 6 मार्च, 2024 को, देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा। ये मेट्रो लाइन कोलकाता शहर एक लिए एक बहुत ही बड़ी जीत है जो इतिहास के पन्नो में ज़रूर जाएगा। ये मेट्रो आज तक के सबसे विशेष कारीगरी में से एक है क्यूंकि सिर्फ ये इकलौता है जो गंगा जैसी बड़ी और तेज़ नदी के नीचे बनाया गया है। हुगली नदी के नीचे से बना ये मेट्रो, सबसे ज़्यादा गहरा मेट्रो स्टेशन है जो इसे स्पेशल बनाता है। कल होने वाले इनॉग्रेशन में हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड जाने वाली मेट्रो लाइन का श्री गणेश भी होगा। इस लाइन के साथ साथ प्रधान मंत्री जी कवी सुभाष से हेमंता मुखोपाधय मेट्रो स्टेशन का भी इनॉग्रेशन करेंगे जो की जोका से एस्पलेनैड के मेट्रो लाइन में आता है। कल का दिन भारत के रेलवेज के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन होने वाला है।  

Advertisment

हावड़ा मैदान से लेकर एस्पलेनैड की मेट्रो लाइन को इनॉगरेट करेंगे PM Modi

कोलकाता शहर सबसे पुराने मेट्रो सिटीज में से एक है फिर भी इसकी कनेक्शंस हर शहर में काफी कम थे। इसी बात को ध्यान रखते हुए और कईं सालों की कड़ी मेहनत के बाद, आज ये शहर इतनी बड़ी ऊंचाई छूने को है। इस मेट्रो लाइन का काम काफी समय से चल रहा था और अब आखिर कार इंतज़ार ख़तम होने को है। हावड़ा से एस्पलेनैड तक जाने का ये एक बहुत ही सुविधाजनक रूट हो जायेगा एक बार ये मेट्रो फंक्शन करना शुरू करदे। 

हावड़ा मैदान से एस्पलेनैड की यह मेट्रो लाइन की खबर 2023 में ही बनी थी जब टेस्टिंग के लिए, मेट्रो इस लाइन में, इतने गहरे मेट्रो स्टेशन से चलना शुरू की थी। ये रूट, हावड़ा को शहर के आईटी हब, सॉल्ट लेक सिटी से जोड़ेगा जो कि यहाँ के रहने वालों के लिए एक बहुत ही राहत की बात होगी। हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेक वाला रूट जून-जुलाई में शुरू होने की बात है। 

Advertisment

अभी कोलकाता में चलने वाली तीन मेट्रो लाइन है, एक दखिनेश्वर से कवी सुभास, एक सियालदह से सॉल्ट लेक और एक जोका से तारताला। 

pm modi Howrah Maidan To Esplanade Metro Line
Advertisment