/hindi/media/media_files/2025/01/30/TkuczFcTmYwct9vxI3vO.png)
Image Credit: JLF
Important Details About Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से शुरू हो गया है। अगर आप भी साहित्य से ताल्लुक रखते हैं या फिर यह आपका पहला प्यार है तो आप यहां जा सकते हैं। यह फेस्टिवल 5 दिनों तक चलेगा जिसमें बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इसके साथ ही अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी। चलिए इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स जानते हैं।
Jaipur Literature Festival आज से शुरू, जानें सभी जरूरी डिटेल्स
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन कवि, गीतकार, पटकथा लेखक और सार्वजनिक बुद्धिजीवी जावेद अख्तर ने मातृभाषा पर जोर देने की बात की। उनकी नई किताब "सीपियां" को सुधामूर्ति ने रिलीज किया। उन्होंने अतुल तिवारी के साथ बातचीत में कबीर, रहीम, तुलसी और वृंद के पदों का जिक्र किया। उन्होंने कहा की नई पीढ़ी को अंग्रेजी सीखनी चाहिए लेकिन अपनी मातृभाषा से संबंध नहीं तोड़ना चाहिए।
Looking at the wisdom and mystic understandings of medieval poets and saints, the multifaceted Javed Akhtar takes us on a journey of illumination and inspiration at the 18th Jaipur Literature Festival. Savour the verses of Kabir, Rahim, Tulsi, and Vrind with poet, lyricist,… pic.twitter.com/DNeqp7hnSl
— jaipurlitfest (@JaipurLitFest) January 30, 2025
अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि श्री ने 18वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में, मंदिरा नायर से उपन्यास के बारे में बात की और बताया कि यह किसी भी शहर, किसी भी वर्ष की कहानी कैसे कहता है।
International Booker Prize-winner Geetanjali Shree allows glimpses of insight into the fragmented atmosphere and psyches of society, friends, and individuals marked by the divisiveness of communalism in ‘Hamara Shahar Us Baras’. Translated elegantly into ‘Our City That Year' by… pic.twitter.com/HCZfyR7Wjg
— jaipurlitfest (@JaipurLitFest) January 30, 2025
18वां संस्करण
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 आज से गुलाबी शहर में शुरू हो गया है। इस साल इसका 18वां संस्करण है। यह उत्सव 30 जनवरी से 3 फरवरी, 2025 तक जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया गया है, जिसमें आपको साहित्य, संस्कृति और वैश्विक संवाद से जुड़े कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इस बार 600 स्पीकर भाग लेंगे।
वेन्यू
यह संस्करण होटल क्लार्क्स आमेर हो रहा है जिसमें पाँच वेन्यू बनाए गए हैं जो चारबाग, फ्रंट लॉन, सूर्य महल, दरबार हॉल और बैठक हैं।
जयपुर बुक मार्क
राइटर्स और पब्लिशिंग हाउस के लिए यह एक बड़ा इवेंट होता है जिसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के साथ आयोजित किया जाता है। यह पब्लिशर्स के लिए B2B मंच तैयार करता है।
रजिस्ट्रेशन फीस
वेन्यू तक पहुंचने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करवाना पड़ेगा। इस फेस्टिवल की एक दिन के लिए जनरल एंट्री ₹200 है। इस अमाउंट के जरिए सेशन वेन्यू, फूड कोर्ट और बुक स्टोर आदि एंजॉय कर सकते हैं। स्टूडेंट के लिए खास पैकेज ₹100 में है जिसमें वह 5 दिन इंजॉय कर सकते हैं। फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पास ₹13,500 से शुरू होता है। जयपुर बुक मार्क की टिकट ₹1500 से शुरू होती है। इसके साथ ही जयपुर म्यूजिक स्टेज की टिकट ₹499 से शुरू होती है।
जयपुर म्यूजिक स्टेज
इसके लिए चारबाग वेन्यू है जहां पर म्यूजिक बैंड 30 जनवरी से लेकर 1 फ़रवरी, 2025 तक परफॉर्म करेंगे। इसकी टाइमिंग शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे तक है। इसके सीजन पास की वैल्यू ₹1300 है।