/hindi/media/post_banners/NUgoUC115GOeFNCKE0SN.jpg)
प्राइवेट वीडियो लीक होना आजकल टेक्नोलॉजी के कारण से काफी आम बात हो गयी है। इससे हमें समझ आता है कि टेक्नोलॉजी के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी हैं। आजकल मिनटों में किसी की भी वीडियो वायरल हो जाती है और प्राइवेट वीडियो तो सबसे जल्दी वायरल होती है। यह मामला पाकिस्तान के लाहौर का है जहाँ पाकिस्तानी MLA सान्या आशिक़ साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं। इनका एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया है और अब इनको फ़ोन पर धमकी दी जा रही हैं।
1. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है। न ही पुलिस ने यह कन्फर्म किया है कि उस वायरल वीडियो में सान्या ही हैं और न ही यह बताया है कि जिस इंसान को अरेस्ट किया गया है वो कौन है।
2. सोशल मीडिया पर सभी का कहना है कि वायरल वीडियो में MLA सान्या ही हैं लेकिन इन्होंने इससे साफ़ इंकार कर दिया है और अपने हर्रास्मेंट के बारे में खुलकर सोशल मीडिया पर बताया है।
3. सान्या पाकिस्तान की मुस्लिम लीग नवाज़ की MLA हैं और इनके वीडियो वायरल होने के बाद इन्होंने अपनी कम्प्लेन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी है।
4. सान्या को अपनी विद्ये के बारे में एक महीने पहले मालूम हुआ और इसके बाद इन्होंने सरकार और सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को इसके बारे में सब बताया। इस मामले में अभी कार्यवाही चल रही है और पुलिस ने एक इंसान को अरेस्ट भी कर लिया।
5. वो इंसान कौन है और इसका इस वायरल वीडियो से क्या कनेक्शन है इसके बारे में अभी कुछ भी मालूम नहीं हुआ है। पुलिस ने अब इस मामले में एक फ्रेश FIR दर्ज कर ली है।
6. रिपोर्ट्स के मुताबित MLA और नवाज़ शरीफ की बेटी के रिलेशन्स काफी अच्छे हैं जिनका नाम मरयम नवाज़ है और यह प्राइम मिनिस्टर इमरान खान के बड़े आलोचक हैं।
MLA सान्या आशिक़ वायरल वीडियो के बारे में 10 बातें -
1. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है। न ही पुलिस ने यह कन्फर्म किया है कि उस वायरल वीडियो में सान्या ही हैं और न ही यह बताया है कि जिस इंसान को अरेस्ट किया गया है वो कौन है।
2. सोशल मीडिया पर सभी का कहना है कि वायरल वीडियो में MLA सान्या ही हैं लेकिन इन्होंने इससे साफ़ इंकार कर दिया है और अपने हर्रास्मेंट के बारे में खुलकर सोशल मीडिया पर बताया है।
3. सान्या पाकिस्तान की मुस्लिम लीग नवाज़ की MLA हैं और इनके वीडियो वायरल होने के बाद इन्होंने अपनी कम्प्लेन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी है।
4. सान्या को अपनी विद्ये के बारे में एक महीने पहले मालूम हुआ और इसके बाद इन्होंने सरकार और सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को इसके बारे में सब बताया। इस मामले में अभी कार्यवाही चल रही है और पुलिस ने एक इंसान को अरेस्ट भी कर लिया।
5. वो इंसान कौन है और इसका इस वायरल वीडियो से क्या कनेक्शन है इसके बारे में अभी कुछ भी मालूम नहीं हुआ है। पुलिस ने अब इस मामले में एक फ्रेश FIR दर्ज कर ली है।
6. रिपोर्ट्स के मुताबित MLA और नवाज़ शरीफ की बेटी के रिलेशन्स काफी अच्छे हैं जिनका नाम मरयम नवाज़ है और यह प्राइम मिनिस्टर इमरान खान के बड़े आलोचक हैं।