Advertisment

महिला क्रिकेटर्स की अहमियत पुरुष क्रिकेटरों से कम क्यों? जानें कप्तान हरमनप्रीत का जवाब

आज यानी शुक्रवार को विमेंस एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगा। एशिया कप की शुरुआत से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अटपटे सवाल का सामना करना पड़ा

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Harmanpreet Kaur Replies

In a question posed prior to the Asia Cup,Harmanpreet Kaur accordingly responded: आज यानी शुक्रवार को विमेंस एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगा। एशिया कप की शुरुआत से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अटपटे सवाल का सामना करना पड़ा जिसका मुँहतोड़ जवाब उन्होंने बड़े मजेदार ढंग से दिया। आपको बता दें, महिला और पुरुष क्रिकेट की फॉलोइंग में जमीन-आसमान का फर्क है। पुरुष क्रिकेट को बहुत बड़े लेवल पर सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन महिला क्रिकेटर्स को वो सम्मान नहीं मिलता जिसकी वे हकदार हैं। आईए जानते हैं कि सवाल क्या था और जवाब में हरमनप्रीत ने क्या कहा।

Advertisment

महिला क्रिकेटर्स की अहमियत पुरुष क्रिकेटरों से कम क्यों? जानें कप्तान हरमनप्रीत का जवाब

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर से सवाल पूछा गया, "महिला क्रिकेट टीम की अहमियत को लेकर चिंता जताई जा रही है। बांग्लादेश दौरे के दौरान भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार कम थे। इस पर आप क्या कहना चाहते हैं?" अपने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ मुंहतोड़ जवाब देते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि मेरा इस सबसे कोई लेना देना नहीं है। आप लोगों को (मीडिया) आना चाहिए और हमें कवर करना चाहिए। 

Advertisment

भारतीय महिला खिलाड़ियों के साथ मीडिया की तरफ से अक्सर भेदभाव किया जाता है और उन्हें ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिनकी कोई बुनियाद नहीं होती है। कप्तान हरमनप्रीत की तरफ से इस सवाल का जवाब बड़े ही संजीदा ढंग से दिया गया है। महिला क्रिकेट टीम की तरफ से हमेशा ही बढ़िया और जोरदार प्रदर्शन किया गया है लेकिन दर्शकों की तरफ से उन्हें उतनी प्रोत्साहनता नहीं मिली, जितनी की वो हकदार हैं। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। दर्शकों को उनके साथ देने की जरूरत है। आज आप किसी से अगर 5 महिला क्रिकेटर्स के नाम पूछेंगे तो शायद ही कोई बता पाएगा लेकिन वहीं हम पुरुष क्रिकेटर्स के नाम पूछेंगे तो आपको इसका जवाब आसानी से मिल जाएगा।

विमेंस एशिया कप के बारे में जानें 

Advertisment

आपको बता दें, यह T20 टूर्नामेंट श्रीलंका में होने जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को दांबुला पहुंच गई थी। इस मुकाबले का पहला मैच नेपाल और UAE के बीच होगा और इसके बाद भारत और पाकिस्तान आपस में खेलेंगे। यह एशिया कप का नौवा सीजन है जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। इंडिया, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। वही ग्रुप बी में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। विमेंस एशिया कप की बात करें तो इसकी शुरुआत 2004 में की गई थी और भारत ने इसे जीत लिया था। भारत 7 बार कप पर जीत हासिल कर चुका है और एक बार बांग्लादेश जीता था।

#Women Indian cricketer 5 best female cricketers Indian Women Cricketers Women Indian Cricketers Women Cricket
Advertisment