/hindi/media/media_files/2025/01/23/bHoG415SwHGaDqnE6508.png)
Image Credit: Freepik
In Jalgaon Trian Accident 13 People Died And Several Other Injured: देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब महाराष्ट्र के जलगांव जिले से ट्रेन हादसा की दुखद घटना सामने आई है। कोई हादसा न होते हुए भी भयावह हादसा हो गया। 22 जनवरी, 2025 को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के बडनेरा जंक्शन स्टेशन के पास शाम में आग लगने की झूठी अफवाह फैल गई। इसके कारण पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने के कारण कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई। यात्री घबराकर पटरियों पर उतर गए और बाद में बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
#UPDATE | Death toll in Jalgaon train accident rises to 13: Ayush Prasad, Collector Jalgaon
— ANI (@ANI) January 23, 2025
Yesterday, passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district.
आग की अफवाह ने लीं 13 लोगों की जान
ANI के अनुसार, "महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। यात्री अपने कोच के बाहर खड़े थे और उन्हें संदेह था कि ट्रेन में आग लग गई है। रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Maharashtra | Passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express train in Jalgaon District. The passengers were outside their coaches suspecting some fire in the train. Railway officials and other staff have reached the spot. More details awaited. pic.twitter.com/SOUfu9lO7y
— ANI (@ANI) January 22, 2025
ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्री हकीम अंसारी ने ANI को बताया, "लोगों ने चिल्लाया कि आग लग गई है। उसके बाद सभी भागने लगे। चेन खींचने की वजह से पुष्कर एक्सप्रेस रुक गई। कर्नाटक एक्सप्रेस के दूसरी पटरी पर आ जाने की वजह से ये दुर्घटनाएं हुईं..."
#WATCH | Jalgaon train accident | One of the injured admitted to the hospital, Hakim Ansari says, "People shouted that there is a fire. After that, everyone started running away. Pushak Express stopped because the chain was pulled. The injuries happened after the Karnataka… pic.twitter.com/EMu7FnGSUn
— ANI (@ANI) January 23, 2025
एक अन्य घायल यात्री ने बताया, "जब सभी ने कहा कि आग लग गई है तो हम ट्रेन से उतर गए... हमने ट्रेन रोकी और भागना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ से एक और ट्रेन आई और लोगों ने उसे पकड़ लिया..."
#WATCH | Jalgaon train accident | One of the injured admitted to the hospital says, "We got off the train after everyone said that there has been a fire... We stopped the train and started running. Another train came from the other side and the people got it..." pic.twitter.com/yGfI6O7BU7
— ANI (@ANI) January 23, 2025
1.5 लाख मृतकों के परिवार को दिए जाएंगे
जलगांव रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यालय
Jalgaon train accident | Ex gratia of Rs 1.5 lakh each has been announced for the kins of the deceased in the Jalgaon train accident, Rs 50,000 to the people who are seriously injured and Rs 5,000 to the people who have sustained minor injuries: Railway Minister Ashwini…
— ANI (@ANI) January 22, 2025
राज्य सरकार देगी 5 लाख
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार मृत्यु के परिवार को ₹5,00,000 दकी आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, और घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। आगे उन्होेंने कहा, "मैं ईश्वर से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
#WATCH | Pushpak Express accident | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says "The state government will provide financial assistance of Rs 5 lakh to the families of those who died in the unfortunate accident in Jalgaon district, and the state government will also bear the entire… pic.twitter.com/L0BYi8QpgE
— ANI (@ANI) January 22, 2025
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
उन्होंने लिखा, "महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूँ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं"।
Anguished by the tragic accident on the railway tracks in Jalgaon, Maharashtra. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families and pray for the speedy recovery of all the injured. Authorities are providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 22, 2025