Advertisment

इंडिया में कोविद केसेस 1 लाख पार - वीकेंड्स पर बड़े केसेस

author-image
Swati Bundela
New Update
इंडिया में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इसके चलते केसेस दिन पर दिन बड़ते जा रहे हैं। इंडिया में 1 लाख नए कोविद केसेस आज के दिन सामने आये हैं। पिछली बार इतने ज्यादा केसेस सितम्बर (97,894) में आए थे। इसको लेकर प्राइम मिनिस्टर मोदी ने तुरंत ही एक रिव्यु मेटिंग रखी है और सबको प्रीकॉशन्स लेने को कहा जा रहा है।

Advertisment

महाराष्ट्र के कोविद केसेस का क्या हाल है ?



महाराष्ट्र में इस संडे को 57,074 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा और किसी भी स्टेट में 12000 से ज्यादा केसेस एक दिन के अंदर नहीं देखे गए हैं। महाराष्ट्र में वीकेंड कर्फ्यू लग चुका है और सभी जनता और गवर्नमेंट हाई अलर्ट पर हैं। इंडिया के टोटल केसेस में से आधे केसेस सिर्फ महाराष्ट्र के ही होते हैं।
Advertisment


सरकार कोविद केसेस के लिए क्या कर रही है ?



जैसे ही इंडिया में
Advertisment
कोविद केसेस का 1 लाख मार्क क्रॉस हुआ सभी गवर्नमेंट ऑफिसियल अलर्ट हो गए हैं। प्राइम मिनिस्टर मोदी ने तुरंत ही एक रिव्यु मेटिंग रखी। इस मीटिंग में सभी सीनियर ऑफिशल्स को बुलाया जिस में हेल्थ एक्सपर्ट्स थे क्लिनिक्स के डॉक्टर्स थे अलग अलग स्टेट से जैसे कि महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़।



इंडिया में 500 के आस पास कोविद के कारण डेथ हुई हैं इस संडे को इस में से 230 के आस पास तो सिर्फ महाराष्ट्र से ही थीं। उत्तर प्रदेश में भी कोविद के कारण डेथ बड़ती जा रही हैं। मोदी ने कहा कि अब हमें फाइव फोल्ड स्ट्रेटेजी की जरुरत है और वक्सीनशन प्रक्रिया को और तेजी से करना होगा ।



सभी लोग साल भर से ज्यादा चले आ रहे कोरोना को लेकर अब ढीले पड़ चुके हैं और कैसे भी अपने घरों से बाहर जाना चाहते हैं। लोगों के मन से डर ख़त्म हो गया है और वो कोई भी प्रीकॉशन्स नहीं ले रहे हैं। इसके कारण केसेस दिन पर दिन बड़ते जा रहे हैं। सरकार ने कहा हैं कि अप्रैल 6 से 14 तक एक स्पेशल कैंपेन चलाया जायेगा जिस में 100 प्रतिशत मास्क का इस्तेमाल, खुद का पर्सनल हाइजीन एयर सैनिटेशन को लेकर काम किया जाएगा।
सेहत इंडिया में कोविद केसेस
Advertisment