Advertisment

Champions Trophy 2025 की इंडिया स्क्वाड में शामिल होंगे ये खिलाड़ी, जानें सभी जरूरी बातें

चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान 18 जनवरी, 2025 को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की तरफ से शनिवार को किया गया। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Cricket

Image Credit: NDTV SPORTS

Champions Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान 18 जनवरी, 2025 को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की तरफ से शनिवार को किया गया। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिनमें से रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान के लिए चुना गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी जिसमें कुल 8 टीमें शामिल हो रही हैं-

Advertisment

Champions Trophy 2025 की इंडिया स्क्वाड में शामिल होंगे ये खिलाड़ी, जाने सभी जरूरी बातें

यशस्वी जयसवाल पहली बार वनडे के लिए चुने गए

Advertisment

फरवरी में हो रही इस चैंपियन ट्रॉफी में टीम में शामिल खिलाड़ी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे फॉर्मेट के लिए चुना गया है। इसके पहले वह टीम के लिए T20 और टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

दो ग्रुप में टीमों को बांटा 

चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ए ग्रुप में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। बी ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं।

Advertisment

20 फरवरी को पहला मैच खेलेगा भारत

चैंपियन ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलने जा रहा है। दूसरा मैच 23 फरवरी पाकिस्तान के साथ और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा। इस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

Advertisment

मैच का समय 

चैंपियन ट्रॉफी में टाइमिंग की बात की जाए तो मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान की तरफ से की जा रही है लेकिन भारत अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। भारत के तीनों मैच दुबई में खेले जाएंगे। इसके साथ ही अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो आखिरी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा। 

Advertisment

टीम में शामिल खिलाड़ी 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जयसवाल।

Champions Trophy के बारे में जानें 

Advertisment

यह इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे आईसीसी द्वारा ऑर्गेनाइज करवाया जाता है। पहली बार यह टूर्नामेंट 1998 में हुआ। इसमें आमतौर पर आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप 8 टीमें शामिल होती हैं। 

क्रिकेट Indian cricket Indian cricketers
Advertisment