Advertisment

फ्लोरिडा में मरीज ने भारतीय मूल की नर्स पर बुरे तरीके से किया हमला और कहा, 'भारतीय बुरे हैं'

भारतीय मूल की नर्स पर पाम्स वेस्ट अस्पताल में फ्लोरिडा की मरीज की तरफ से भयानक हमला किया गया। इस घटना में नर्स के चेहरे पर गंभीर फ्रैक्चर आए और लगभग चेहरे की सभी हड्डियों को तोड़ दिया।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Indian-American Nurse Assaulted by Florida Patient in Racially Motivated Attack

Photograph: (X/News Insider 24×7)

Indian-American Nurse Assaulted by Florida Patient in Racially Motivated Attack: भारतीय मूल की नर्स पर पाम्स वेस्ट अस्पताल में फ्लोरिडा की मरीज की तरफ से भयानक हमला किया गया। इस घटना में नर्स के चेहरे पर गंभीर फ्रैक्चर आए और लगभग चेहरे की सभी हड्डियों को तोड़ दिया। इस मामले ने हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए और आक्रोश फैल गया। इस मामले के दोषी की गिरफ्तार कर लिया गया है। चलिए पूरी घटना के बारे में जानते हैं-

Advertisment

फ्लोरिडा में मरीज ने भारतीय मूल की नर्स पर बुरे तरीके से किया हमला और कहा, 'भारतीय बुरे हैं'

हेल्थ वर्कर्स के लिए मजबूत सुरक्षा की मांग की तब बड़ गई जब फ्लोरिडा के पाम्स वेस्ट अस्पताल में भारतीय मूल की 67 वर्षीय नर्स लीलाम्मा लाल पर मरीज की तरफ से भयानक हमला किया गया। हमलावर का नाम स्टीफन स्कैंटलबरी है। उसकी उम्र 33 साल है। हालांकि हमलावर को घटना के तुरंत बाद गिरफ़्तार कर लिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, उसने नर्स पर अकेले हमला नहीं किया ब्लकि कथित तौर पर नस्लवादी टिप्पणी भी की। उसने कहा कि "भारतीय बुरे हैं" और उसने "एक भारतीय डॉक्टर की पिटाई की"। 

Advertisment

WPTV के अनुसार, यह घटना एचसीए फ्लोरिडा पाम्स वेस्ट अस्पताल के तीसरी मंजिल पर स्थित मरीज के कमरे में दोपहर करीब 1:20 बजे हुई। इसके साथ ही रिपोर्ट से यह पता चला है कि दूसरे गवाह ने देखा कि हमलावर बार-बार मुट्ठियों से पीड़ित के चेहरे पर हमला कर रहा था। नर्स फर्श पर लेटी हुई थी और वह ऊपर खड़ा था।

हेलीकॉप्टर से अस्पताल लेजाया गया

हलफनामे से पता चलता नर्स की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर से ट्रॉमा हॉक मेडिकल से सेंट मैरी मेडिकल सेंटर लिजाया गया। इसके साथ ही नर्स के चेहरे की हर हड्डी टूट गई है और उसकी दोनों आंखों की रोशनी जा सकती है।

Advertisment

हमलावर पर मामला दर्ज 

हमलावर पर हत्या के प्रयास के आरोप के साथ हेट क्राइम की शिकायत दर्ज गई है। यह फैसला हमले की गंभीरता और नस्लवादी टिप्पणी के आधार पर लिया गया है। इस मुकदमे के तहत अगर हमलावर दोषी साबित हो जाता है तो उसे कठोर सजा मिल सकती है।

हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा की मांग

Advertisment

इस हमले के बाद लाल को काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है और हेल्थ वर्कर्स की सेफ्टी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और उनकी कड़े सुरक्षा नियमों की मांग की जा रही है। हेल्थ वर्कर्स पर हमला करने वाले या फिर उन्हें तंग करने वालों के लिए सख्त कार्रवाई की मांग के लिए पिटीशन भी दर्ज की गई है जिसके ऊपर 9500 से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया है।

Racism attacked
Advertisment