Indian-British Actress In English Show Bridgerton: एडविना शर्मा का रोल कैसा है?

author-image
Swati Bundela
New Update


Indian-British Actress In English Show Bridgerton: नेटफ्लिक्स पीरियड रोमांस ड्रामा शो ब्रिडगेर्टन के फर्स्ट सीजन पर बेशुमार प्यार देखकर इसका सीजन 2 भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ गया है। जिसमे ऍन्थोनी ब्रिडगेर्टन, एडविना शर्मा और केट के बीच में लव ट्राइंगल देखने को मिल रहा है। इसी के साथ फैंस को शर्मा सिस्टर्स व शर्मा फैमिली को करीब से देखने को मिलेगा जिसका बेसब्री से इंतज़ार था।

Advertisment

सीजन 2 की कास्ट में दो नए व मुख्य चेहरे देखने को मिले है यानि कि शर्मा सिस्टर्स। शर्मा सिस्टर में एडविना शर्मा का किरदार इंडियन- ब्रिटिश एक्ट्रेस चरित्र चंदन निभा रही है। आईए जानते है एक्ट्रेस चरित्र चंदन का शो में कैसा एक्सपीरियंस रहा-

Indian-British Actress In English Show Bridgerton: एडविना शर्मा का रोल कैसा है?

शो में एडविना एक होपलेस, रोमांटिक पर अपनी बहन केट की तरह स्ट्रांग और इंडेपेंडेंट है। वह अपनी बड़ी बहन केट के साथ यूनिक बांड शेयर करती है पर सिचुएशन तब बदलने लगती है जब दोनों बहनों को एक की लड़के अन्थोनी ब्रिडगेर्टन से प्यार हो जाता है।

Advertisment

एडविना का करैक्टर प्ले करने वाली एक्ट्रेस चरित्र चंद्रन ने बताया- शुरुआत में उन्हें किरदार से जुड़ना मुश्किल लगा। "ऐसा चरित्र निभाना कठिन है जो आसान व प्योर हो। वह केवल रोल में मिठास ही बनाकर रख सकती थी। यह देखना अजीब है 1814 में भी साउथ एशियाई नोबिलिटी थी पर ब्रिडगेर्टन में जैसे इसे प्रेजेंट किया काफी अद्भुत है"।

चरित्र चंदन के अनुसार, प्रसिद्ध टीवी शो में ब्राउन फैमिलीज़ के रियल रिप्रजेंटेशन की कमी है। उन्होंने बताया- "जब मैंने(चरित्र चंदन) एम्पायर वैस्टलाइन वाली पोशाक पहनी थी, तो मेरी आंखों में आंसू थे, मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि मैं ऐसे इस तरह के शो में एक ब्राउन व्यक्ति को इस तरह की पोशाक पहने कभी नहीं नहीं देखा"।

एडविना शर्मा का रोल निभाने वाली चरित्र चंद्रन कौन है?

एलेक्स राइडर सीजन 2 में मैंन रोल निभा चुकी चरित्र चंद्रन नेशनल यूथ थ्रेटर की मेंबर है। उन्होंने फिलोसॉफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की है। स्कॉटलैंड में जन्मी चरित्र चंदन के माता-पिता दोनों मेडिकल प्रोफेशनल है। दो साल की उम्र में जब उनके माता-पिता वह भारत आ गयी और कुछ समय अपने दादा-दादी के साथ बिताने के बाद UK चली गयी। उन्होंने अपनी शिक्षा न्यू स्कूल ऑक्सफ़ोर्ड से की। हॉबी की तरह एक्टिंग शुरू करने वाली एक्ट्रेस चंदन को जब रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने इसे करियर बनाने की सोची।

Advertisment

असल में चरित्र चंदन ने ब्रिडगेर्टन शो में केट शर्मा के रोल के लिए ऑडिशन दिया पर उन्हें एडविना के करैक्टर के लिए चुन लिया गया और उन्होंने एडविना के रोल के लिए हामी इसलिए भरी क्योंकि उन्हें लगा यह एक महिला के विकास के बारे में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी थी जिसे लोगों तक पहुंचना चाहिए था।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट