Indian Girl Returns From Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच में छिड़े युद्ध का 11वा दिन है। यूक्रेन के बीच फँसे भारतीयों को वतन वापिस लाने की लगातार कोशिश जारी है। युद्ध को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ भारत अपने लोगों को वापिस लाने के लिए "ऑपरेशन गंगा" शुरू किया है। यूक्रेन से अबतक 76 फ्लाइट्स के जरिये 15920 स्टूडेंट्स को लाया जा चुका है।
एयरपोर्ट पर अपने बच्चों को देखकर माता-पिता के मन में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है इसी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूक्रेन से लौटी एक लड़की को देखकर माँ के आंसू नहीं रुक रहे थे और दूसरी तरफ पिता एयरपोर्ट पर मिठाई बाँट रहे थे।
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में दिख रही लड़की का नाम सलोनी है। जब वह यूक्रेन से सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो सलोनी को देखकर उसकी माँ रोने लग गयी। बेटी कको देखकर वह अपने आंसू रोक नहीं पायी और बेटी के गले लगकर रोने लगी और उसे चूमने लगी। वहीं दूसरी तरफ एक शख्श सोनाली को मिठाई खिलाने लगा और एयरपोर्ट पर मिठाई बंटनी शुरू हो गयी। रिपोर्ट्स के अनुसार उससे सोनाली का पिता बताया जा रहा है। सलोनी की माँ ने कहा- "मैं बयां नहीं कर सकती कि मैं अपने बच्चे को घर वापिस ले जाते हुए कितनी खुश हूँ"।
एयरपोर्ट पर माहौल कैसा था?
अपने बच्चों को सुरक्षित घर वापिस आते देख कौन से पेरेंट्स खुश नहीं होते। युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित बेटी की घर वापिसी पर पिता ने सबको मिठाई खिलाई। बेटी की घर वापिसी की ख़ुशी पर पिता का मिठाई खिलाना जायज़ था पर युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। यूक्रेन में तबाही का मंजर दिल दहला देने वाला है, हजारो-लाखों की गिनती में मासूम मर रहे है, घर-परिवार उजड़ रहे है इस बात को नहीं भूलना चाहिए।
बता दें युद्ध के चलते यूक्रेन की एयर सर्विस 24 फरवरी से ही बंद है। यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए भारत साथी देशों की मदद ले रहा है जिनकी यूक्रेन से सीमा जुड़ती है। रोमानिया, हंगरी, पोलैंड, स्वोलिना जैसे देशों की एयर सर्विस की मदद से भारतीय स्टूडेंट्स को वापिस भारत लाया जा रहा है।