Mrs. World 2022: इंडिया की नवदीप कौर ने जीता बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड

author-image
Swati Bundela
New Update


Mrs. World 2022: मिसिस वर्ल्ड 2022 में इंडिया की नवदीप कौर ने जीता है बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड। इस शो में अमेरिका की शैलीन फोर्ड ने शो जीता है। इंडिया को प्रतिनिधित्व यहां पर नवदीप ने किया था। इस शो में इन्होंने बहुत ही अनोखी ड्रेस पहनी थी। इस शो का मकसद यह है कि शादीशुदा महिलाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए किसी उम्र का मोहताज होने की जरुरत नहीं होती है।

Advertisment

नवदीप कौर ने कैसी ड्रेस पहनी थी?

नवदीप कौर अपनी ड्रेस के लिए पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इनकी ड्रेस एगी जैस्मिन ने डिज़ाइन की थी। यह मिसिस वर्ल्ड 2022 के टॉप 15 कंटेस्टेंट में पहुंची थी। नवनीत ने सांप से इंस्पायर होकर ड्रेस पहनी थी। इनके हेलमेट में सबसे ऊपर सांप लगा था और साइड में बड़े बड़े सांप की बॉडी जैसी डिज़ाइन थी। इनकी आस्तीन की जगह पर भी दो सांप थे और इन्होंने एक छड़ी भी ले रखी थी और उस में भी टॉप पर सांप लगा हुआ था।

मिसिस इंडिया ने इंस्टाग्राम अपर पोस्ट किया और इस खुशखबरी के बारे में सभी को बताया। इस ड्रेस का मतलब एक एनर्जी को बताना है। यह आपकी बॉडी में सभी चक्रास को दर्शाती है। यह आपकी रीढ़ की हड्डी से सीधा आपके सर तक जाती है। यह ड्रेस पूरे गोल्डन कलर में थी और काफी हटकर थी। इसके साथ इन्होंने बूट्स भी गोल्डन कलर के ही पहने थे।

नवदीप कौर कौन हैं?

नवदीप कौर की ड्रेस पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है। मिसिस वर्ल्ड 2022 में इंडिया की नवनीत कौर ने जीता है बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवार्ड। यह ओडिसा के एक छोटे से टाउन राउरकेला से हैं। इन्होंने कार्मेल कान्वेंट स्कूल में पढाई की है राउरकेला से। इसके बाद इन्होंने कप्यूटर साइंस में Btech किया और इसके बाद MBA किया।

Advertisment

इनकी 2014 में कमलदीप सिंह शादी हो गयी थी और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम है जसलीन कौर। मॉडलिंग के अलावा यह एक पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर भी हैं और बैंकिंग प्रोफेशनल भी हैं। इन्होंने ओडिसा की ही कोटक महिंद्रा बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का कजाम भी किया हुआ है।


न्यूज़