/hindi/media/media_files/2025/09/02/indian-origin-ai-leader-departs-meta-to-begin-new-journey-at-openai-2025-09-02-19-20-40.png)
Photograph: (LinkedIn)
भारतीय मूल की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ चाया नायक, जो लगभग नौ साल से मार्क ज़ुकरबर्ग की कंपनी Meta (पहले Facebook) से जुड़ी हुई थीं, ने अब कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है। चाया नायक अब OpenAI में ‘स्पेशल इनिशिएटिव्स’ टीम का हिस्सा बनेंगी, जहाँ वह टीम की हेड इरीना कॉफ़मैन के साथ काम करेंगी। इस नई शुरुआत को उन्होंने अपने लिए “परफेक्ट नेक्स्ट चैप्टर” बताया है। चाया ने यह ख़बर अपने LinkedIn पोस्ट के ज़रिए साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
भारतीय मूल की टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट ने Meta छोड़कर OpenAI को किया जॉइन
चाया नायक की शिक्षा और करियर यात्रा
भारतीय मूल की चाया नायक ने अपनी ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कॉन्सिन- मिल्वौकी से की, जहाँ उन्होंने ग्लोबल स्टडीज़, सिक्योरिटी, पीस स्टडीज़ और स्पेनिश विषय चुने। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले से पब्लिक पॉलिसी और डेटा साइंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की।
उनका शुरुआती करियर काफ़ी विविध रहा। साल 2010 में उन्होंने पुणे (भारत) की संस्था Pathways to Empowerment में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम शुरू किया। इसके बाद वे अमेरिका चली गईं और सिटी ऑफ़ मिल्वौकी के ऑफिस ऑफ़ एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी में जियोग्राफ़िक इन्फ़ॉर्मेशन स्पेशलिस्ट के तौर पर कार्य किया।
चाया नायक ने आगे चलकर The Ergo Group और Institute for the Future में कंसल्टेंट के रूप में काम किया। साथ ही वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले में हेड ग्रैजुएट स्टूडेंट इंस्ट्रक्टर भी रहीं।
इसके बाद उन्होंने अपने करियर का फोकस डेटा-ड्रिवन और सोशल इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स पर रखा। उन्होंने Samasource में वेंडर टीमों (भारत और अफ्रीका) को लीड किया और फिर Quid और Premise Data जैसी कंपनियों में काम किया, जहाँ वे डेटा का इस्तेमाल करके मार्केट इनसाइट्स तैयार करने और सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी गोल्स पर काम करने में जुड़ी रहीं।
चाया नायक का Meta में सफ़र
चाया नायक ने अक्टूबर 2016 में Meta (तब Facebook) से जुड़कर Head of Data for Good initiative के रूप में काम शुरू किया। इस पहल का उद्देश्य था AI और डेटा का इस्तेमाल सामाजिक भलाई के लिए करना। जून 2018 से मई 2023 तक उन्होंने Facebook Open Research and
Transparency (FORT) टीम को लीड किया, जहाँ उन्होंने ऐसे डेटा-शेयरिंग फ्रेमवर्क बनाए जिससे स्वतंत्र शोधकर्ता चुनावों और लोकतंत्र पर कंपनी के असर का अध्ययन कर सकें। इस दौरान उन्होंने 2020 अमेरिका चुनाव जैसे अहम इवेंट्स से जुड़े शोध में भी योगदान दिया।
इसके बाद मई 2023 से अगस्त 2025 तक वह Director of Product Management for Generative AI रहीं। इस दौरान उन्होंने Llama मॉडल्स की तीन पीढ़ियों के विकास और Meta AI के लॉन्च को लीड किया।
Meta में अपने लगभग दस साल लंबे सफ़र को चाया नायक ने “अपने जीवन का सबसे निर्णायक अनुभव” बताया। उन्होंने याद किया, “मुझे आज भी अपने पहले हफ़्ते फेसबुक में याद हैं। मैंने Data for Good को आगे बढ़ाने के लिए जॉइन किया था, ताकि दिखाया जा सके कि डेटा और AI/ML दुनिया के लिए कैसे फायदेमंद हो सकते हैं। जो एक साहसिक प्रयोग के रूप में शुरू हुआ था, वही मेरी पूरी करियर की नींव बन गया। मुझे तब अंदाज़ा नहीं था कि वे पहले हफ़्ते लगभग एक दशक के इतने अहम अनुभवों में बदल जाएंगे।”
Meta से विदाई और नया चैप्टर
चाया नायक का Meta से जाना, उन कई हाई-प्रोफ़ाइल AI विशेषज्ञों की लिस्ट का हिस्सा है, जिन्होंने हाल के समय में कंपनी छोड़ी है। इनमें अवी वर्मा और ऋषभ अग्रवाल जैसे नाम भी शामिल हैं।
अपनी LinkedIn पोस्ट में चाया नायक ने लिखा, “यह सफ़र अभी खत्म नहीं हुआ है, मैं बस अगले पन्ने की ओर बढ़ रही हूँ। आने वाले समय के लिए मैं इससे ज़्यादा उत्साहित और कुछ नहीं हो सकती।”