Advertisment

ICC ODI Ranking: आईसीसी ऑडीआई मे भारतीय खिलाड़ी टॉप पर

जहाँ Team India ने हर मैच को जीत कर इस World Cup के सेमी फाइनल मे जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है वही अब भारतीय खिलाड़ियों ने Cricket ICC ODI रैंकिंग मे पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। गिल और सिराज ने ICC ODI रैंकिंग मे पहले नंबर पर कब्जा किया है।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Indian Players Dominating The ICC ODI Ranking

Indian Players Dominating The ICC ODI Ranking (Image Credit: Instagram- Shubman Gill, Instagram- Team India)

ICC ODI Ranking: जहाँ Team India ने हर मैच को जीत कर इस World Cup के सेमी फाइनल मे जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है वही अब भारतीय खिलाड़ियों ने Cricket ICC ODI रैंकिंग मे पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है। भारतीय क्रिकेट टीम हर फॉर्मैट मे No.1 टीम है और बाकियों पर भारतीय टीम का दबदबा बना हुआ है। भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ICC ODI रैंकिंग मे पहले नंबर पर कब्जा किया है। 

Advertisment

आईसीसी वन डे इंटरनेशनल मे भारतीय खिलाड़ी टॉप पर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लंबे समय से आईसीसी ऑडीआई रैंकिंग मे नंबर 1 बल्लेबाज रहे है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुबमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया और आईसीसी ऑडीआई रैंकिंग मे पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है और इसके साथ वह दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए है। वही गेंदबाजी मे भी भारतीय खिलाड़ी आगे है। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी ऑडीआई रैंकिंग मे पहले स्थान पर जगह बनाई है और दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने है। 

आईसीसी द्वारा जारी किया ऑडीआई रैंकिंग के मुताबिक बल्लेबाज शुबमन गिल 830 अंकों के साथ नंबर 1 स्थान पर पहुंचे है वही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 6 अंकों से पीछे हो गए है। शुबमन गिल का वर्ल्ड कप मे काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है वही बाबर आजम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप मे उतना बेहतर नजर नहीं आया है जिसके लिए वह जाने जाते है। वही मोहम्मद सिराज 709 अंकों के साथ नंबर 1 स्थान पर पहुंचे है। उन्होंने कई बेहतरीन गेंदबाज जैसे शाहीन अफरीदी, एडम जंपा और केशव महाराज को पीछे छोड़ा है। इस वर्ल्ड कप मे मोहम्मद सिराज का भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला है। 

भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा 

बल्लेबाजी मे भारतीय खिलाड़ी Shubman Gill के पहले स्थान के साथ बाकी कुछ खिलाड़ी भी टॉप 10 मे अपनी जगह बनाए है। Virat Kohli 770 अंकों के साथ चौथे स्थान पर नजर आए है वही Rohit Sharma ने 739 अंकों के साथ छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। यह तीनों टॉप ऑर्डर्स के बल्लेबाज है जो इस वर्ल्ड मे काफी बेहतरीन फॉर्म मे नजर आए है। गेंदबाजी मे भी Mohammad Siraj के पहले स्थान के साथ बाकी भारतीय गेंदबाज भी टॉप 10 मे नजर आए है। Kuldeep Yadav 661 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंचे है। Jasprit Bumrah 654 अंकों के साथ आठवे स्थान पर नजर आए वही Mohammad Shami 635 अंकों के साथ दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है।

cricket Team India World Cup
Advertisment