Advertisment

Asia Cup 2023: भारत ने 10 विकेट से जीत कर एशिया कप किया अपने नाम

क्रिकेट Asian Subcontinent का heart और soul माना जाता है और 2023 मे एक बार फिर एशिया कप का मुकाबला हुआ। मैच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) के रूप में खेले गए जहाँ पाकिस्तान ऑफिसियल होस्ट रहा। यह मुकाबला 6 टीम के बीच हुआ।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Asia Cup 2023

India won Asia Cup 2023 (Image Credit: Instagram)

Asia Cup 2023: क्रिकेट Asian Subcontinent का heart और soul माना जाता है और 2023 मे एक बार फिर एशिया कप का मुकाबला हुआ। यह Men's Asia Cup का 16th edition है। मैच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) के रूप में खेले गए जहा पाकिस्तान ऑफिसियल होस्ट रहा। यह मुकाबला 6 टीम के बीच हुआ जो पाकिस्तान और श्रीलंका मे 30 अगस्त से 17 सितंबर को खेला गया। श्रीलंका defending champion रही है। यह पहला Asia Cup है जो multiple countries मे खेला गया, जिसमे 4 मैच पाकिस्तान मे और बाकी 9 मैच श्रीलंका मे खेले गए। Asian Cricket Council के 5 members इस tournament का हिस्सा रहे जिसमे अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका है। नेपाल ने 2023 ACC Men's Premier Cup मे जीत हासिल कर इस tournament का हिस्सा बने। 

Advertisment

Asia Cup 2023 Final

Asia Cup का final match भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को हुआ। Tournament के super 4 stage मे दोनों ही टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। Super 4 मे भारत और श्रीलंका मे हुए मुकाबले मे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 41 runs से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। उसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच knockout मैच हुआ जहा जीतने वाली टीम फाइनल मे भारत के खिलाफ खेलती और श्रीलंका ने 2 wicket से जीत हासिल कर फाइनल मे भारत के खिलाफ अपनी जगह बना ली थी। 

Teams

Advertisment

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, के.एल.राहुल, हार्दिक पंडया, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर 
श्रीलंका की प्लेइंग XI: पाथुम निस्सनका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्करमा, चारिथ असलंका, धनंजय दे सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंता, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथीराना 

Asia Cup 2023 की विजेता

Asia Cup 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर, 2023 को Colombo, Sri Lanka के Premadasa International Stadium मे खेला गया जहा भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत के गेंदबाजों द्वारा काफी शानदार शुरुआत रहा जहां जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर मे 1 विकेट गिरा कर श्रीलंका को चौका दिया और फिर चौथे ही ओवर मे मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के 4 विकेट गिराए जिससे श्रीलंका की परेशानी बड़ी। श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने मैच को संभाल रखा था लेकिन सिराज द्वारा कुसल मेंडिस की विकेट के साथ श्रीलंका की उम्मीद भी टूटी। श्रीलंका 15.2 ओवर मे 50 रन बना कर all-out हुई और भारत के लिए 50 ओवर मे 51 रन का लक्ष्य रखा। वही भारतीय गेंदबाजों मे मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए, हार्दिक पंडया के नाम 3 विकेट रहे और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज काफी अलग अंदाज मे दिखे जहा उन्होंने 1 ही ओवर मे 4 बल्लेबाजों को आउट किया और साथ ही अपने वनडे करियर के 50 विकेट भी पूरे किए। वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

Advertisment

भारत के बल्लेबाजी order मे बदलाव देखने मिले जहां शुबमन गिल का साथ देने ईशान किशन opener के रूप मे आए। शुबमन गिल के बल्ले से चौके के साथ भारतीय बल्लेबाजी की अच्छी शुरुआत हुई। शुबमन गिल और ईशान किशन के लगातार चौकों के साथ भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला जहां केवल 37 बॉल मे भारत ने सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर Asia Cup 2023 अपने नाम किया और 8वीं बार एशिया की चैम्पीयन बनी। यह भारत की सबसे बड़ी victory रही जहाँ जीत के बाद भी 263 बॉल बचे थे। मोहम्मद सिराज Player of the Match बने और कुलदीप यादव Player of the Series बनें।

cricket Asia Cup
Advertisment