/hindi/media/media_files/I6FHRye8YpDvkrhZSIc6.png)
File Image
Is Vinesh Phogat Opts For 4 Crore Award? रेसलर और कांग्रेस MLA विनेश फोगाट को BJP की सरकार की तरफ से तीन विकल्प दिए गए थे जिनमें से उन्होंने 4 करोड रुपए लेने का ऑफर मान लिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश फोगाट को कोई भी मेडल नहीं मिला लेकिन फिर भी सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने की घोषणा की थी। चलिए इस पूरे मुद्दे के बारे में जानते हैं
जानिए सिल्वर मेडल के सम्मान में Vinesh Phogat ने कौन-सा ऑफर किया स्वीकार??
ओलंपियन रेसलर और कांग्रेस MLA पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन उनकी किस्मत ने बीच में ही साथ छोड़ दिया था। 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से उन्हें फाइनल खेलने नहीं दिया गया और उन्हें बिना मेडल जीते ही वापस घर लौटना पड़ा। यह समय उनके लिए बहुत कठिन था। ऐसे में CM नायब सिंह ने यह ऐलान किया था कि जो सम्मान सिल्वर मेडल जीतने वाले को मिलता है, वहीं हम विनेश फोगाट को देंगे।
Haryana Govt offers Vinesh Phogat three choices under its sports policy:
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) March 26, 2025
₹4 Crores cash, a Group A job, or an HSVP plot.
~ Congress MLA Vinesh Phogat targetted BJP leaders multiple times. Yet, BJP fulfils its promise. No Bias. pic.twitter.com/zcZtKw0nNP
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विधायक बनीं
ओलंपिक से वापस आने के बाद दिनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया और चुनाव लड़ने के बाद विधायक बन गईं। विनेश फोगाट ने जुलाना से भाजपा के योगेश कुमार को 6,015 वोटों के अंतर से हराया था। इसके बाद उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि CM ने घोषणा की थी, उन्हें सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगा लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है। आगे उन्होंने कहा, "यह बात पैसे की नहीं है, सम्मान की है।"
तीन विकल्प दिए गए
इसके बाद CM नायब सैनी ने बजट स्तर के बीच ही 25 मार्च को कैबिनेट मीटिंग की। इसमें उन्होंने विनेश फोगाट को तीन विकल्प दिए जिसमें नौकरी और 4 करोड रुपए की राशि या फिर HSVP से प्लांट। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विनेश फोगाट ने 4 करोड़ का ऑफर मान लिया है। उन्होंने खेल विभाग को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।
विनेश फोगाट का ओलंपिक में प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक में 6 अगस्त को विनेश फोगाट ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दिन 50 किलोग्राम कैटेगरी में तीन मैच खेले। उसके साथ ही में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं। 7 अगस्त को फाइनल खेलने से पहले जब उनका वजन चेक किया गया तो 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण उन्हें अयोग्य करार दिया गया।