ITA Awards Winners: अवार्ड्स के विनर कौन कौन हैं? श्वेता तिवारी, मुन्मुम दत्ता ने जीते अवार्ड

author-image
Swati Bundela
New Update


ITA Awards Winners: इस साल इंडियन टेलीविज़न की सबसे प्रतिष्ठित और पॉपुलर अवार्ड सेरेमनी ITA अवार्ड कल यानि 6 मार्च को मुंबई में आयोजित की गए। आलिया भट्ट, करण जोहर, वाणी कपूर , रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने इसमें शिरकत की और रश्मी देसाई और सुरभि चांदना ने अपनी सिज़्ज़्लिंग परफॉरमेंस ने इसमें चार चाँद लगाए। इसी के साथ बात करते है इस अवार्ड सरमोनी के मैंन मोटो के बारे में जो है अवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन। आईए जानते है किस किस स्टार को उसकी मेहनत का फल मिला-

Advertisment

Ashi Singh

ज़ी टीवी के सीरियल "मीत : बदलेगी दुनिया की रीत" में मीत का किरदार निभाने वाली आशी सिंह को उनकी सीरियल में बेहतरीन परफॉरमेंस को लेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह एक्ट्रेस रेड कारपेट पर अपनी ब्लैक ब्राउन ड्रेस से जलवा बिखेरती नजर आयी।

Surbhi Chandna

नागिन 5 की फेम सुरभि को "बेस्ट एक्ट्रेस" की केटेगरी का अवार्ड मिला। सुरभि को यह अवार्ड टेलीविज़न की एक्ट्रेस की बेस्ट परफॉरमेंस के लिया था।

Shweta Tiwari

श्वेता तिवारी को मेरे डैड की दुल्हन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा की केटेगरी से अवार्ड मिला। इस अवार्ड को बेस्ट एक्ट्रेस जूरी भी जूरी है।

Advertisment

Munmum Dutta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुन्मुम दत्ता को उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए बेस्ट "एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल" का अवार्ड मिला।

Hally Shah

कौन कहता है नेगेटिव रोल प्ले करने वाले इम्पोर्टेन्ट व शो का हिस्सा नहीं होते। इनके बिना शो पूरा नहीं है इसी के चलते नेगेटिव रोल के एक्टर्स की अपरिशियत करने लिए "बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल" की केटेगरी से हल्ली शाह को सूफियाना प्यार मेरा सीरियल के लिए अवार्ड मिला।

Bharti Singh And Shubhangi Atre Pure

कॉमिक में अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस देने वाली भारती सिंह और शुभांगी अत्रे पूरे को बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी केटेगरी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारती सिंह को यह अवार्ड कपिल शर्मा शो के लिए और शुभांगी को भाभी जी घर पर है सीरियल के लिए मिला।

Advertisment

न्यूज़