New Update
/hindi/media/post_banners/FjKjYLxLDyEztaD8qr0O.jpg)
जावेद अख्तर ने कंगना के आज़ादी स्टेटमेंट पर क्या जवाब दिया? Javed Akhtar On Kangana's Azadi Remark
इनके इस स्टेटमेंट पर अब गीतकार जावेद अख्तर भी बोल उठे हैं। इन्होंने ट्विटर पर लिखा कि "मैं समझता हूँ कि जिस इंसान का फ्रीडम मूवमेंट में कोई योगदान नहीं रहा उसे क्यों बुरा लगेगा जब कोई हमारी आज़ादी को भीख कहता है"। एक्टर स्वरा भास्कर ने भी इसका विरोध किया था और कहा था कि " कौन हैं वो पागल लोग जो अब तालियां बजा रहे हैं"।
https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1461240313146531846?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1461240313146531846%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fjaved-akhtar-responds-to-kangana-ranaut-s-bheekh-remark-here-s-what-he-tweeted-101637228550979.html
कंगना के खिलाफ कई पोलिटिकल लीडर्स, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और आम लोगों ने इस स्टेटमेंट को लेकर कम्प्लेन फाइल की है। इस कंमेंट पर एक्टर विक्रम गोखले ने कंगना का सपोर्ट किया और कहा " जब हमारे फ्रीडम फाइटर्स को फांसी दी गयी थी तब कई लोग चुप थे और इस में कई सीनियर लीडर्स भी शामिल थे।
हाल में ही कुछ वक़्त पहले एक 91 साल की फ्रीडम फाइटर की वीडियो भी कंगना के विरोध में सामने आयी थी। इन्होंने कहा कि “हमारे जैसे लोग जो फ्रीडम के लिए जाने क्या कुछ कर बैठे हैं ऑफर न जाने हमने क्या क्या झेला है और यह महिला कहती है फ्रीडम भीख में मिली है। इस पर मैं बहुत गुस्सा हूँ और प्राइम मिनिस्टर से रिक्वेस्ट करती हूँ कि इनको इसका सबक दिया जाए ताकि ऐसा कभी कोई भी न कह पाए।”
कंगना रनौत को हाल में ही दिल्ली में पद्मा श्री अवार्ड से नवाज़ा गया है। जब कंट्रोवर्सी बहुत ज्यादा बढ़ गयी तब कंगना ने यह तक कहा है कि जिस इंटरव्यू में मैंने अपना स्टेटमेंट दिया है अगर उसी इंटरव्यू में मुझे कोई गलत साबित करता है तो मैं अपना पद्मा श्री खुद वापस लौटा दूंगी। मैं अपने काम का अंजाम भुगतने के लिए तैयार हूँ।