Jersey Film Review: शहीद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है । इस फिल्म के रिलीज़ के बाद एक सेक्शन था जो कि शुशांत सिंह राजपूत के सपोर्ट में खड़ा था और जर्सी फिल्म को बॉयकाट करने की मांग कर रहा था। इस बॉयकाट ट्रेंड के बावजूद भी यह फिल्म कई लोगों को बेहद पसंद आयी और उन्होंने अपना रिव्यु शेयर भी शेयर किया।
यह एक स्पोर्ट्स फिल्म थी और इसके डायरेक्टर गौतम तिण्णानुरि हैं। इन्हीं डायरेक्टर ने इस फिल्म का तेलुगु वर्शन 2019 में बनाया था जिस में नानी लीड रोल में थे। फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गयी है जो कि एक बहुत ही टैलेंटेड क्रिकेटर होते हैं लेकिन यह सक्सेसफुल नहीं हो पाते हैं। इसके बाद यह अपने बेटे के जर्सी के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट में वापस कमबैक करने की ठान लेते हैं और मेहनत में लग जाते हैं।
Jersey Film Review: लोगों ने जर्सी फिल्म को लेकर क्या रिएक्शन दिया?
इस फिल्म में ऑडियंस को शहीद कपूर की इमोशनल एक्टिंग और मृणाल ठाकुर की परफॉरमेंस बेहद पसंद आयी है। एक व्यूअर ने लिखा कि जर्सी एक फिल्म नहीं एक जर्नी है ऐसे मिडिल क्लास पिता की जो अपने बेटे के साथ अपने बांड को दिखाते हैं। मैं चाहता हूँ आप भी यह फिल्म जाकर थिएटर में देखें और मेरी तरह अच्छा अनुभव लें।
एक और व्यूअर ने लिखा शहीद ने बहुत ही आउटस्टैंडिंग पर्फोर्मस दी है। यह उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से होगी। यह एक बहुत ही इमोशनल और इंस्पायरिंग फिल्म है हौसला न तोड़ने को लेकर। मृणाल इस में बहुत सुन्दर दिखी और अच्छी एक्टिंग की।
इस फिल्म की कास्ट में मृणाल ठाकुर और शहीद कपूर लीड रोल में हैं और इसके अलावा इस में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं। फिल्म में रोनित कामरा, पंकज कपूर, रादुरशीश मजूमदेर, शिवम् शर्मा, सौरभ पांडेय और गीतिका महेन्द्रू भी हैं।