कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आने को है। जैसे कि पहली और दूसरी लहर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सबसे पहले कोरोना होना चलौ हुआ था वैसे फिर से हो रहा है। आज खबर आयी है कि बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी बीवी प्रिया रुंचाल को एक साथ कोरोना हो गया है। यह दोनों फ़िलहाल क्वारंटाइन में हैं और इनको मामूली सिम्पटम्स हैं।
जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर क्या कोरोना पोस्ट की?
जॉन ने इनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसके बारे में सभी को खबर दी। इन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की जिस में लिखा था "तीन दिन पहले में किसी से कोरोना कांटेक्ट में आया और मुझे मालूम हुआ कि मुझे कोरोना है। मैं और प्रिया दोनों कोरोना के लिए पॉजिटिव टेस्ट किये हैं और हम घर पर क्वारंटाइन में हैं। हम कोरोना होने के बाद किसी के भी कांटेक्ट में नहीं आये हैं। हम दोनों को ही वैक्सीन के दोनों दोसेस लग चुके हैं और हम हलके सिम्टम्स हैं। प्लीज अच्छे से रहिए और हैल्दी रहिए और मास्क लगाकर रखिए।
प्रिया एक NRI हैं और जॉन अब्राहम की बीवी हैं। यह एक फाइनेंसियल एनालिस्ट और इन्वेस्टमेंट बैंकर भी हैं अमेरिका से। प्रिया और जॉन ने 2014 में शादी की थी और प्रिया काफी प्राइवेट पर्सन हैं।
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन साउथ अफ्रीकी में सबसे पहले देखा गया था और इसके बाद से यह लगातार फैलता जा रहा है। यह कई देशों में और इंडिया के कई राज्यों में फैल चुका है। सरकार ने अस्पताल में बेड और दवाइयों के इंतज़ाम करने को कह दिया है।
Omicron Cases In India
ओमिक्रोन के कुल मामले 1700 में से 510 मामले महाराष्ट्र में हैं और 351 दिल्ली में हैं। इसके अलावा 156 केसेस केरला में हैं और 136 गुजरात में, 120 राजस्थान में हैं, 67 तेलंगाना में हैं, 121 तमिलनाडु में है, 64 कर्नाटक में हैं, 17 आंध्र प्रदेश में हैं, 63 हरयाणा में हैं, 37 ओडिसा में, 20 वेस्ट बंगाल में, 9 मध्य प्रदेश में, 8 उत्तराखंड में, 3 चंडीगढ़ में, 3 जम्मू और कश्मीर में, 2 अंडमान निकोबार में, 8 उत्तर प्रदेश में । गोवा, पंजाब, मणिपुर, लदाख और हिमचाल प्रदेश में 1-1 मामला सामने आया है।