Juhi Chawla Aryan Khan Birthday Gift: जूही चावला ने आर्यन खान के बर्थडे पर 500 पेड़ लगाए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जूही चावला ने कैसे किया आर्यन खान को बर्थडे विश? Juhi Chawla Aryan Khan Birthday Gift


इन्होने सोशल मीडिया पर आर्यन को बर्थडे विश किया और लिखा कि तुम हमेशा ब्लेस्ड, प्रोटेक्टेड और गाइडेड रहो। हम सब की विशिस तुम्हारे लिए ऐसे ही सेम रहेंगी।
Advertisment

जूही ने बताया कि इन्होंने आर्यन के लिए 500 पेड़ लगाएं हैं और यह सभी आर्यन खान के नाम पर लगाए गए हैं। इससे पहले जब शाहरुख़ ने अपना 56th बर्थडे बनाया था तब भी जूही ने इनके नाम पर 500 पेड़ लगाए थे। जूही के इस नेककाम से यह एक्टर को बधाई भी दे देती हैं और पर्यावरण के लिए नेक काम भी हो जाता है।
Advertisment

https://twitter.com/iam_juhi/status/1459077103861731336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1459077103861731336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Feconomictimes.indiatimes.com%2Fmagazines%2Fpanache%2Fjuhi-chawlas-special-birthday-wish-for-aryan-khan-planting-500-trees%2Farticleshow%2F87666843.cms

जूही का और आर्यन खान की बेल का क्या कनेक्शन है?

Advertisment

आर्यन खान को 3 अक्टूबर को ड्रग मामले में मुंबई की एक क्रूज शिप से अरेस्ट किया गया था और लग भाग एक महीने बाद आर्यन जेल से बहार आ पाए थे। आर्यन को स्पेशल कोर्ट ने बैल 28 अक्टूबर को दे दी थी उसके बाद इनका बैल के लिए 1 लाख रूपए का पेमेंट हुआ और इसकी गारंटी लेने के लिए शाहरुख़ की करीबी दोस्त जूही चावला कल कोर्ट आयी थीं। आर्यन के साथ अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जेल से रिलीज़ कर दिया गया है।
Advertisment

जबसे आर्यन खान को अरेस्ट किया गया था फैंस ने शाहरुख़ को जबरजस्त सपोर्ट दिखाया है। यह काफी लम्बे समय से फैंस मन्नत के बाहर रोज़ाना आया करते थे और अपना सपोर्ट दिखाया करते थे। इससे पता लगता है कि शाहरुख़ के लिए फैंस के मन में कितना ज्यादा प्यार है।

नारकोटिक्स ब्यूरो का कहना है कि इन्होंने 13 ग्राम कोकेन, 21 ग्राम चरस, MDMA की 22 गोलियां और 5 ग्राम MD बरामद किया है। जिसको नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा है उसने यह सब ड्रग्स अपने कपड़ों में छुपा रखे थे जैसे कि अंडरवियर और पर्स वगेरा में। नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस शिप में अक्टूबर 2 को सुबह 10 बजे रेड मारी थी और फिर 4 घंटे तक के लिए रेड चली थी।
न्यूज़