Kajal Aggarwal Blessed With Baby Boy: काजल अग्रवाल ने दिया बेटे को जन्म? जानिए पूरी डिटेल्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Kajal Aggarwal Blessed With Baby Boy: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल लम्बे समय से प्रेग्नेंट हैं और सब बस इनकी खुशखबरी सुनने का इंतज़ार कर रहे थे। फाइनली इन्होंने एक बेटे को जन्म दिया और अभी इन्होंने इसको लेकर ऑफिशियली कुछ भी पोस्ट नहीं किया है। इनकी लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पांच दिन पहले की है जिस में इन्होंने एक लेज़र बुक नाम के एप का प्रमोशन किया था जो कि क्रिकेट से जुड़ा हुआ है। इन्होंने जो कि इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट नहीं किया है इसलिए सभी को इनके सबसे रीसेंट इसी पोस्ट के नीचे इन्हें बेटे के जन्म की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

काजल अग्रवाल ने शादी कब की थी?

Advertisment

बीते साल 30 अक्टूबर को साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने एक निजी समारोह में शादी की थी। शादी के बाद से ही काजल लगातार सुर्ख़ियों में रहीं। अभी हाल ही में मीडिया सूत्रों से उनकी पहली डिलीवरी की खबर आ रही है। हालांकि इस खबर पर अभी तक किसी तरह का कोई ऑफिसियल कमेंट नहीं दिया गया है।

काजल ने लम्बे समय से उनके दोस्त गौतम किचलू से शादी कर ली थी। उन्होंने शादी का समारोह बलकुल निजी रखा, जिसमें कुछ ख़ास दोस्तों और मेहमानों को इन्वाइट किया गया था।

काजल अग्रवाल की लेटेस्ट फिल्म कौन सी रिलीज़ हुई है?

कुछ ही दिनों पहले काजल की हे सिनेमिका नाम की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है।  इस फिल्म में अदिति राव हैदरी, दुल्क्वेर सलमान और काजल अग्रवाल मुख्य किरदार में हैं। 

Advertisment

आखिर में फिल्म में काजल अग्रवाल एक रिलेशनशिप कॉउंसलर के रूप में नज़र आती हैं। इनके पास मौना जाती हैं और हेल्प मांगती हैं। मौना यानि अदिति राव अपनी रिलेशनशिप को सुधारना नहीं चाहती हैं। यह अपने हस्बैंड को बस किसी और के साथ रंगे हाँथ पकड़ना चाहती हैं ताकि यह उसे आसानी से तलाक दे सकें। इस कॉउंसलर का नाम मालविजहि होता है और बात जब बिगड़ जाती है जब इनको खुद याजहाँ के लिए फीलिंग्स आ जाती हैं। यह फिल्म 31 मार्च को नेटलफ़िक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। 


न्यूज़