इस साल तब्बू की फ़िल्मों ने बॉलीवुड को बचाया: कंगना

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ़ से इंस्टाग्राम पर एक काफ़ी लंबा नोट शेयर जिसमें बॉलीवुड अदाकारा तब्बू ले लिए कुछ कहा गया है और साथ में कहा है- तब्बू की फ़िल्मों ने बॉलीवुड को बचाया है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
kangana

kangana and tabu

आज के समय में बहुत  बॉलीवुड की कम  फ़िल्में ही बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल दिखा पाती है नहीं तो आधी फ़िल्में तो बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार हो जाती है और कई फ़िल्मों की स्टोरी दर्शकों को पसंद नहीं आती है। अब बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ़ से इंस्टाग्राम पर एक काफ़ी लंबा नोट शेयर जिसमें बॉलीवुड अदाकारा तब्बू ले लिए कुछ कहा गया है और साथ में कहा है- तब्बू की फ़िल्मों ने बॉलीवुड को बचाया है।

Advertisment

 इस साल तब्बू की फ़िल्मों ने बॉलीवुड को बचाया: कंगना

कंगना ने नोट में लिखा- सिर्फ़ 2 फ़िल्मों ने इस साल वर्क किया 'भूल भुलैया 2' और ‘दृश्यम 2’..और दोनों फ़िल्मों में सुपरस्टार तब्बू जी सेंट्रल रोल में थी, अपने 50 में कमाल कर रही है…अकेले  दम पर  हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को बचा रही है। उनकी प्रतिभा और निरंतरता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ दिखना और पचास के दशक में उनके स्टारडम के शिखर तक पहुंचना सराहनीय है। कंगना रनौत ने तब्बू को एक प्रेरणा बताते हुए लिख।, "मुझे लगता है कि महिलाएं अपने काम के प्रति अटूट समर्पण के लिए बहुत अधिक श्रेय की पात्र हैं... ऐसी प्रेरणा।"

2021 में रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म  का रीमेक ‘दृश्यम 2’ 

‘दृश्यम 2’ मलयालम में इसी नाम से 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म का रीमेक है। यह मूवी 18 नवंबर को रिलीज हुई है।  इस मूवी में मुख्य भूमिका में अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना है। 'दृश्यम 2' ने अपने पहले दिन में 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म ने  37.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।  

अनीस बज्मी के द्वारा डायरेक्ट की गई भूल भुलाया २ फिल्म में मुख्य भूमिका में तब्बू, किआरा अडवाणी और कार्तिक आर्यन थे। इस मूवी का बजट ₹65–70 करोड़ लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने ₹266.88 करोड़ तक की कमाई कर ली थी । यह मूवी 20 May 2022 रिलीज़ हुई थी। 

Advertisment
tabu kangana