/hindi/media/post_banners/6ab21J4bXiaclIUb5tu0.jpg)
Mohindra Kaur Defamation Case: कंगना रनौत को कई लोग कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहते हैं क्योंकि यह हमेशा कुछ न कुछ पन्गा लेती रहती हैं। 2021 में इनके ऊपर एक डेफेमेशन केस दर्ज करवाया गया था क्योंकि इन्होने महिला फार्मर्स को भी प्रोटेस्ट कर रहे थे उन्हें शाहीन बाघ की दादी कह दिया था।
कंगना रनौत को पंजाब कोर्ट ने कब बुलाया है?
कंगना ने यह ट्वीट पिछले साल जनवरी 2021 में किया था। यह केस मोहिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ फाइल किया है और इनके अधिवक्ता रघबीर सिंह बेहनीवाल ने इसके बारे में मीडिया को बताया है। पंजाब कोर्ट ने कंगना को 19 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
कंगना ने ट्वीट में कौर को शाहीन बाघ की एक दादी से कम्पेयर कर दिया था। इन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे प्रोटेस्टर्स 100 रूपए किराए पर आ जाते है।
मोहिंदर कौर का कहना है है कि कंगना के ऐसे कमेंट से इनके नाम और रेपुटेशन को फर्क पढता है। इसलिए इन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। यह बहादुरगंज गांव की रहने वाली हैं और इनके परिवार के पास लगभग 12 एकर ज़मीन है।
कंगना रनौत का नया शो कौन सा आने वाला है?
कंगना अभी इनके नए शो लॉक अप में बिजी हैं। यह इसी हफ्ते रिलीज़ होने वाला है और कंगना खुद इसे होस्ट करने वाली हैं। यह शो में 16 कंटेस्टेंट होने वाले है जो कि 72 दिन के लिए जेल के अंदर रहेंगे। पहली कंटेस्टेंट निशा रावल इनके हस्बैंड करण महरा के साथ कंट्रोवर्सी को लेकर काफी दिनों तक चर्चा में रही है। इन्होंने इनके पति महरा पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया था और इनकी फोटोज भी वायरल हुई थी जिन में इनके सर पर चोट लगी हुई थी।
इस शो के दूसरे फाइनल कंटेस्टेंट मुनावर फारुकी ने काफी तबाही मचा दी है। यह मुनावर वो हैं जो कि कंगना के खिलाफ कई बार ट्वीट करते पाए गए हैं। इन्होंने ट्विटर पर कंगना को पहले राइट विंग की गुंडी भी कहा है। जबसे मुनावर का नाम लॉक अप शो के लिए फाइनल हुआ है तबसे ही इनके पुराने ट्वीट लोग फिर से रीट्वीट करने लगे हैं। इस शो में अब तीसरी कंटेस्टेंट पूनम पांडेय होने वाली