New Update
'धाकड़' के नए पोस्टर में ऐक्टर कंगना को एक उग्र (fierce) रूप में दिखाया गया है। कंगना 'धाकड़' में एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं, जिसे वे 'भारत की पहली फीमेल लेड एक्शन थ्रिलर' कह रही हैं।
फ़िल्म के बारे में कंगना क्या कहती हैं?
फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कुछ समय पहले कहा था कि “धाकड़ न केवल मेरे करियर के लिए एक बेंचमार्क फिल्म होने वाली है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी ये फ़िल्म एक ज़रूरी टर्निंग पॉइंट होगी। फिल्म बड़े पैमाने पर मुहिम लाएगी, और ये अपने तरह की पहली फीमेल लेड एक्शन फिल्म है।”
"यदि इस फ़िल्म को ऑडिएंस द्वारा अच्छी तरह से रिसीव किया जाता है, तो भारतीय सिनेमा में महिलाओं को पीछे मुड़ के देखने की ज़रूरत नहीं होगी। सोहेल और रज़ी मेरे दोस्त हैं और हम काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम करने का सोच रहे हैं। मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूँ और इस पर काम शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती", कंगना कहती हैं।
चिंतन गांधी और रिनिश रविन्द्र द्वारा लिखी गयी ये एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म संयुक्त (जॉइंट) रूप से सोहेल मैकलई प्रोडक्शंस और असाइलम फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गयी है और क्यूकी डिजिटल मीडिया द्वारा को- प्रोड्यूस की गयी है। फिल्म के स्क्रीनराइटर रितेश शाह का कंगना के साथ ये पहला कोलैबरेशन है।
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फ़िल्म और अपने किरदार के लिए लिखा, “वो निडर है! वो एजेंट अग्नि है। भारत की पहली फीमेल लेड एक्शन थ्रिलर #धाकड़ अक्टूबर 2021 को सिनेमा हॉल्स में रिलीज होने वाली है!