Kangana Ranaut Dhakad Release Date: फिल्म धाकड़ की फाइनल रिलीज़ डेट, 4 भाषाओँ में होगी थिएटर में रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


कंगना बहुत टाइम से कई फिल्मों पर काम कर रही हैं लेकिन यह रिलीज़ नहीं हो पा रही थीं सही समय पर। अब इनकी फिल्म धाकड़ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और आज इनको इसकी फाइनल रिलीज़ डेट और पोस्टर के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।

Kangana Ranaut Dhakad Release Date

Advertisment

इस संडे को कंगना का लॉक अप शो भी शुरू हुआ है जिसकी होस्ट यह खुद हैं। कंगना ने धाकड़ के बारे में पोस्ट और लिखा अपने नज़दीकी सिनेमा में मिलिए 27 मई को। इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपा। सास्वता चैटर्जी और दिव्या दत्ता भी हैं। यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी और इसके लिए काफी लम्बे समय से सभी इंतज़ार कर रहे थे।

इस फिल्म को लेकर कंगना को विशिस में मिल रही हैं कि कंगना इस फिल्म से सबसे ज्यादा हिट पर खुद का रिकॉर्ड तोड़कर एक बार आये। इन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को लेकर पोस्ट भी किया था कि 150 करोड़ की फिल्म ने 23 करोड़ कमाए तो बहुत हिट कहा जा रहा है और जब कंगना की मणिकर्णिका फिल्म ने 75 करोड़ लगाकर 43 करोड़ कमाए थे तब कोई बड़ी बात नहीं थी।

धाकड़ फिल्म किस बारे में है?

इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश और बुडापेस्ट में हुई है। यह फिल्म अक्टूबर 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई। कंगना की यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है। कंगना ने बताया भी था कि इस फिल्म में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग में ही 25 करोड़ रूपए लगाए गए हैं। इस फिल्म का पूरे बजट लगभग 70 से 80 करोड़ रूपए है और अगर प्रमोशन को भी गिना जाये तो 100 करोड़ पहुंचेगा।

Advertisment

कंगना ने बताया वह एक निडर महिला है जो एजेंट अग्नि के रूप में फिल्म में नजर आने वाले हैं। उन्होंने लिखा है कि धाकड़ फिल्म लोगों के सामने पेश करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है।


न्यूज़