Kangana Ranaut Lock Upp Post: कंगना रनौत का शो लॉक रिलीज़ के लिए तैयार, हुआ नया पोस्टर रिलीज़

author-image
Swati Bundela
New Update


Kangana Ranaut Lock Upp Post: कंगना रनौत का नया रियलिटी शो इस हफ्ते रिलीज़ हो जाएगा। इस शो में यह एकदम विलन होस्ट के रूप में नज़र आ रही हैं। कंगना ने इसका आज इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर भी रिलीज़ किया है। इस में यह एक हाँथ में छड़ी और एक हाँथ में हत्कडी लेकर कड़ी हैं। इनके पीछे बैकग्राउंड में बहुत सारे कैदी नज़र आ रहे हैं जिन्होंने हत्कडी पहनी हुई है।

Advertisment

इस नए पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा "यहाँ शॉक और लॉक कभी भी लग सकता है"। यह शो 27 फरवरी संडे से mx प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देखा जा सकता है वो भी फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के। अभी तक इस शो के सिर्फ तीन कंटेस्टेंट के नाम ही आउट हुए हैं।

यह शो में 16 कंटेस्टेंट होने वाले है जो कि 72 दिन के लिए जेल के अंदर रहेंगे। पहली कंटेस्टेंट  निशा रावल इनके हस्बैंड करण महरा के साथ कंट्रोवर्सी को लेकर काफी दिनों तक चर्चा में रही है। इन्होंने इनके पति महरा पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया था और इनकी फोटोज भी वायरल हुई थी जिन में इनके सर पर चोट लगी हुई थी।

Advertisment

इस शो के दूसरे फाइनल कंटेस्टेंट मुनावर फारुकी ने काफी तबाही मचा दी है। यह मुनावर वो हैं जो कि कंगना के खिलाफ कई बार ट्वीट करते पाए गए हैं। इन्होंने ट्विटर पर कंगना को पहले राइट विंग की गुंडी भी कहा है। जबसे मुनावर का नाम लॉक अप शो के लिए फाइनल हुआ है तबसे ही इनके पुराने ट्वीट लोग फिर से रीट्वीट करने लगे हैं।

 इस शो में अब तीसरी कंटेस्टेंट पूनम पांडेय होने वाली हैं। पूनम पांडेय ने इनके इंस्टाग्राम पर इनका टीज़र करते हुए लिखा मैं हॉट हूँ इसलिए मैं लॉक हो गयी। इन्होंने फिर लिखा कि यह शो 27 फरवरी से शुरू हो जाएगा और फ्री में इसे सभी देख सकते हैं। इसको altbalaji और mx player पर रिलीज़ किया जाएगा।


न्यूज़