Advertisment

फिल्म जवान को लेकर कंगना ने कही शाहरुख खान के लिए यह बड़ी बात

बॉलीवुड | न्यूज़: सिनेमाघर में जवान रिलीज हो चुकी है और देशभर से फिल्म को काफी सराहा गया है न केवल बॉक्स ऑफिस में बल्कि लोगों के दिलों में भी जवान राज कर रही हैI ऐसे में कंगना रनौत ने भी फिल्म की तारीफI

author-image
Sukanya Chanda
Sep 08, 2023 16:50 IST
kr(Hindustan).png

Kangana Ranaut Is All Praises For Shahrukh Khan Starrer Film Jawan (image credit- Hindustan)

Kangana Ranaut Is All Praises For Shahrukh Khan Starrer Film Jawan: फिल्म 'जवान' को इंडस्ट्री से काफी सारे एक्टर्स ने सराहा हैI चाहे वह बॉलीवुड से रितेश, जेनेलिया हो या फिर टीवी से अली गोनी या जैस्मिन भसीन, लेकिन बड़े परदे से एक और कलाकार भी हैं जो इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थकी और वह हैं Kangana Ranaut. ऐसा बहुत ही कम हुआ है कि कंगना ने किसी कमर्शियल बॉलीवुड फिल्म की इतनी तारीफ की हो लेकिन 'जवान' उन कुछ चुनिंदा फिल्मों में से है जिसने ज्यादा बजट के साथ-साथ एक अच्छी स्टोरी लाइन भी रिप्रेजेंट की हैI

Advertisment

क्या कहा कंगना रनौत ने 'जवान' के बारे में?

सोशल मीडिया पर जवान का पोस्ट शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं कि "नब्बे के दशक के अल्टीमेट लवर बॉय बनने से लेकर चालीस - पचास के बीच तक अपने दर्शकों के साथ अपने संबंध को फिर से स्थापित करने के लिए एक दशक तक लंबे संघर्ष और अंततः 60 (लगभग) की उम्र में क्विटेसेंशियल इंडियन मास सुपरहीरो के रूप में उभरने तक, वास्तविक जीवन में सुपर हीरो बनने से कुछ कम नहीं है। मुझे वह समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जो लंबे करियर का आनंद ले रहे हैं, लेकिन उन्हें फिर से आविष्कार और स्थापित करना होगा। शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को सिर्फ आलिंगन या डिंपल के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है। किंग खान की दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को नमन। @iamsrk #जवान।”

Advertisment

कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का परफॉरमेंस?

यदि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस की बात करें तो कल जवान ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रचा जब फिल्म ने 75 करोड़ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग देखीI ऐसा उत्साह पहले दर्शकों में कभी ना देखा गया जो सिर्फ किंग खान की फिल्म में ही संभव हैI शाहरुख खान की फिल्म ने उनकी खुद की फिल्म पठान की 57 करोड़ की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दियाI 

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

यदि कंगना की बात करें तो उन्हें फिर से फिल्म 'तेजस' में एयर फोर्स पायलट तेजस गिल का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा जोकि 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होगी और नवंबर में उन्हें 'इमरजेंसी' नामक राजनीतिक फिल्म में देखा जाएगा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुएI इसके अलावा फिलहाल कंगना रानाउत उनकी अपकमिंग तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैंI

#शाहरुख खान #जवान #चंद्रमुखी 2 #Kangana Ranaut
Advertisment