/hindi/media/post_banners/5AuqG4DgEfdb0DweQbbx.jpg)
Tejas Release Date Out: कंगना रनौत की तेजस फिल्म एयरफोर्स पायलट के ऊपर बनी है। इस फिल्म को इनकी मेहनत और काम दिखाने के लिए बनाया गया है। यह फिल्म का सभी काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे और अब फाइनली इसके मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट आउट कर दी है। कंगना ने हाल में ही कई बड़ी फिल्मों पर काम किया है जिस में से एक तेजस है।
तेजस फिल्म में कंगना रनौत का क्या रोल है?
इस फिल्म में कंगना एक एयर फाॅर्स पायलट का किरदार निभाती नज़र आएंगी। यह फ़िल्म भारतीय वायु सेना के पायलट की साहसी यात्रा के बारे में बताती है जिसे कंगना रनौत द्वारा चित्रित किया जा रहा है। फ़िल्म ‘तेजस’ 2016 में भारतीय वायु सेना में महिलाओं को फाइटर पायलट्स की भूमिकाओं में शामिल करने वाली ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेती है। इस घटना के साथ, भारतीय वायु सेना महिलाओं को फाइटर पायलट्स की भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना बन गई।
Tejas Release Date Out: तेजस फिल्म कब रिलीज़ होगी?
इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए RSVP मूवीज ने लिखा हमें ख़ुशी है आपके सामने ऐसी इंस्पायरिंग कहानी लाने के लिए जिस में एक महिला आसमान में शाशन करती है। यह फिल्म अगले साल 5 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी। इसी दिन अगले साल दशेहरा पड़ेगा। यह फ़िल्म सर्वेश मेवाड़ा (Sarvesh Mewara) द्वारा डायरेक्ट और रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) द्वारा प्रडूस की गई है। फ़िल्म ‘तेजस’ अप्रैल 2021 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण से डिले होती गयी।
कंगना रनौत का तेजस फिल्म को लेकर क्या कहना है?
अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ को लेकर मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा था – ”बहुत बार, हमारी बहादुर महिलाओं द्वारा यूनिफार्म में किए गए बलिदान सराहे नहीं जाते हैं। और राष्ट्र द्वारा उन हीरोज़ पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।” कंगना आगे कहती हैं – ”तेजस एक ऐसी फिल्म है, जहां मुझे वायु सेना के एक ऐसे पायलट की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है जो देश को खुद से पहले रखती है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा होगी।”